ETV Bharat / state

चंबल नहर ओवरफ्लो, किसानों की फसल बर्बाद - आगरा में किसानों की फसल बर्बाद

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में चंबल नहर ओवरफ्लो होने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. नहर ओवर फ्लो होने का कारण बीहड़ में नहर कर्मियों की लापरवाही बताई जा रही है.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:31 PM IST

आगराः जनपद में चंबल नहर ओवरफ्लो होने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल बर्बाद हो गई. किसानों का आरोप है कि थाना पिनाहट कस्बा के नजदीक बीहड़ में नहर कर्मियों की लापरवाही के चलते द्वितीय पंप हाउस का पंप बंद होने के कारण नहर ओवरफ्लो हुई है. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

ये है पूरा मामला

आगरा
आगरा
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे के चंबल घाट से निकली चंबल नहर से बाह तहसील के सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर खेती की सिंचाई की जाती है. कई बार चंबल नहर कई गांव में ओवरफ्लो होने से पहले भी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. मंगलवार देर रात भी पिनाहट कस्बे के नीचे बीहड़ में चंबल नहर के दूसरे पंप हाउस के नहर कर्मचारियों ने पंप नहीं चलाया. इस कारण पूरी नहर ओवरफ्लो हो गई. ओवरफ्लो पानी चंबल नहर से बीहड़ में जाने लगा. रात भर और बुधवार सुबह तक नहर का ओवरफ्लो पानी लगातार चल रहा. सुबह किसानों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. उनकी फसल पानी में डूब चुकी थी. तत्काल उन्होंने नहर विभाग कर्मचारियों को अवगत कराकर नहर के चंबल किनारे नीचे वाले पंप को बंद कराया. नहर के ओवरफ्लो पानी के कारण बीहड़ में किसान मुन्नालाल की 20 बीघा गेहूं, सरसों, टमाटर और रामप्रकाश की 15 बीघा गेहूं, सरसों बर्बाद हो गई. वहीं, हाकिम सिंह की 15 बीघा गेहूं, सरसों सहित करीब आधा दर्जन छोटे किसानों की फसल जलमग्न एवं कटान होने से बर्बाद हो गई.

मुआवजे की मांग
किसानों ने नहर विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए फसल बर्बाद होने पर मुआवजे की मांग की है. इसी संदर्भ में एसडीओ नहर विभाग भूपेंद्र सिंह ने बताया कि द्वितीय पंप हाउस की पंप मशीन खराब हो जाने के कारण पंप बंद हो गया है. पानी नहर में जमा हुआ है. इस कारण नहर ओवरफ्लो हो गई है. पंप हाउस की मशीन ठीक कराई जा रही है. मौके पर मामले की जांच की गई है.

आगराः जनपद में चंबल नहर ओवरफ्लो होने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल बर्बाद हो गई. किसानों का आरोप है कि थाना पिनाहट कस्बा के नजदीक बीहड़ में नहर कर्मियों की लापरवाही के चलते द्वितीय पंप हाउस का पंप बंद होने के कारण नहर ओवरफ्लो हुई है. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

ये है पूरा मामला

आगरा
आगरा
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे के चंबल घाट से निकली चंबल नहर से बाह तहसील के सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर खेती की सिंचाई की जाती है. कई बार चंबल नहर कई गांव में ओवरफ्लो होने से पहले भी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. मंगलवार देर रात भी पिनाहट कस्बे के नीचे बीहड़ में चंबल नहर के दूसरे पंप हाउस के नहर कर्मचारियों ने पंप नहीं चलाया. इस कारण पूरी नहर ओवरफ्लो हो गई. ओवरफ्लो पानी चंबल नहर से बीहड़ में जाने लगा. रात भर और बुधवार सुबह तक नहर का ओवरफ्लो पानी लगातार चल रहा. सुबह किसानों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. उनकी फसल पानी में डूब चुकी थी. तत्काल उन्होंने नहर विभाग कर्मचारियों को अवगत कराकर नहर के चंबल किनारे नीचे वाले पंप को बंद कराया. नहर के ओवरफ्लो पानी के कारण बीहड़ में किसान मुन्नालाल की 20 बीघा गेहूं, सरसों, टमाटर और रामप्रकाश की 15 बीघा गेहूं, सरसों बर्बाद हो गई. वहीं, हाकिम सिंह की 15 बीघा गेहूं, सरसों सहित करीब आधा दर्जन छोटे किसानों की फसल जलमग्न एवं कटान होने से बर्बाद हो गई.

मुआवजे की मांग
किसानों ने नहर विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए फसल बर्बाद होने पर मुआवजे की मांग की है. इसी संदर्भ में एसडीओ नहर विभाग भूपेंद्र सिंह ने बताया कि द्वितीय पंप हाउस की पंप मशीन खराब हो जाने के कारण पंप बंद हो गया है. पानी नहर में जमा हुआ है. इस कारण नहर ओवरफ्लो हो गई है. पंप हाउस की मशीन ठीक कराई जा रही है. मौके पर मामले की जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.