आगरा : फुब्बारा स्थित सर्राफा बाजार में गुरुवार को सीजीएसटी टीम के छापे से हड़कंप मच गया. सर्राफा कारोबारी दुकान का शटर गिराकर भाग खड़े हुए. टीम ने एपी ज्वैलर्स के दस्तावेजों की जांच की. बताते हैं कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की सूचना पर गई.
बिल रसीद, स्टॉक सूची कब्जे में ली : सीजीएसटी की टीम सर्राफा बाजार में सीधे एपी ज्वैलर्स के यहां पहुंची. जीएसटी टीम को देखकर सर्राफा बाजार में अफरातफरी मच गई. सभी ज्वैलर्स अपने-अपने प्रतिष्ठान के शटर गिराकर बाहर हो गए. सीजीएसटी की टीम ने एपी ज्वैलर्स पर रेड के दौरान ग्राहकों को दुकान से बाहर कर दिया. इसके बाद टीम ने मालिक से पूछताछ की. दुकान से बिल रसीद, स्टॉक सूची सहित अहम दस्तावेज कब्जे में ले लिए. साथ ही डिजिटल साक्ष्य के रूप में ऑनलाइन बिलिंग के लिए इस्तेमाल सिस्टम के हार्ड डिस्क को भी कब्जे में लिया है. टीम ने दोपहर 3:30 बजे जांच शुरू की. बता दें कि आगरा में बीते दिनों सर्राफा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल के यहां जीएसटी ने रेड की थी. उन पर 29 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई थी. गुरुवार को एपी ज्वैलर्स की जांच की गई.
जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों में आक्रोश : आगरा मैन्युफैक्चरिंग और सर्राफा बाजार कमेटी ने जीएसटी के छापे के विरोध में विभाग के एडिशनल कमिश्नर से बीते दिनों मुलाकात की थी. कमेटी ने टैक्स जमा करने वाले व्यापारियों को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. कमेटी के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था. लेकिन बीते दिनों उन्हीं पर जीएसटी ने रेड की. टैक्स में हेरफेर का खुलासा होने पर जीएसटी ने नितेश पर 29 लाख की पेनल्टी लगाई. अब एपी ज्वैलर्स के छापा पड़ने से सर्राफा व्यापारियों में अफरातफरी मची है. गुरुवार को हुई कार्रवाई के दौरान सर्राफा व्यापारी दुकान के शटर गिराकर भाग गए.
यह भी पढ़ें : 6 जिलों के औषधि निरीक्षकों की छापेमारी, नकली दवाएं बरामद
यह भी पढ़ें : जीएसटी छापेमारी को लेकर आगरा कार्यालय पर आप ने किया प्रदर्शन