आगरा: ताजनगरी के बाह कोतवाली के बटेश्वर चौकी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से हजारों रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए. घटना शनिवार दोपहर की है. वारदात का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस के साथ ग्रामीण भी बीहड़ के रास्ते में बदमाशों की तलाश में जुट हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी
44,400 रुपये और मोबाइल फोन लूटा
जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के बाह कोतवाली के बटेश्वर चौकी क्षेत्र स्थित कल्याणपुर भरतार गांव है. यहां के रहने वाले अजीत सिंह शनिवार को दोपहर बाद अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यमुना बीहड़ रास्ते पर 4 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद बदमाश दिनदहाड़े तमंचे के बल पर अजीत से 44,400 रुपये और एक मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात के बाद बदमाश बीहड़ के रास्ते से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- हैंडपम्प से निकल रहा नीला पानी, ये वजह आई सामने
बीहड़ के रास्ते में बदमाशों की छानबीन जारी
मामले का पता चलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों और पीड़ित अजीत ने लूट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को ढूंढने के लिए ग्रामीणों के साथ यमुना बीहड़ के रास्ते में काफी देर तक छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश जारी है.