ETV Bharat / state

प्रधान पति पर मारपीट का आरोप, पुलिस कर रही जांच

आगरा के थाना जैतपुर में एक पीड़ित युवक ने प्रधान पति पर आवास योजना के तहत मिले पैसे में से सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:53 PM IST

आवास योजना.
आवास योजना.

आगरा: जनपद के थाना जैतपुर के अंतर्गत गांव कोरथ में पीड़ित युवक ने आवास की किस्त में सुविधा शुल्क नहीं देने पर प्रधान पति द्वारा अन्य लोगों के साथ मारपीट कर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रधान पति पर पैसे मांगने का आरोप लगाया

थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोरथ निवासी पीड़ित गरीब हरि सिंह कच्चे घर में रह रहा है. आवास योजना के तहत गरीब को मकान बनाने के लिए पहली किस्त मिल गई है. आरोप है कि आवास योजना की पहली किस्त आने पर गांव की प्रधान के पति प्रदीप सिंह ने उसे अपने दरवाजे पर बुलाया और आवास की किस्त आने पर सुविधा शुल्क के रूप में 20 हजार रुपये मांगे गए. सुविधा शुल्क नहीं देने पर धक्का-मुक्की की और थप्पड़ मार दिया. विरोध करने पर दो अन्य लोगों पर डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने 2 दिन पूर्व थाना जैतपुर पहुंचकर आरोपी प्रधान पति सहित दो अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में पूछे जाने पर प्रधान पति प्रदीप सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. बिना किसी लेन-देन के आवास आवंटित कराया गया है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

आगरा: जनपद के थाना जैतपुर के अंतर्गत गांव कोरथ में पीड़ित युवक ने आवास की किस्त में सुविधा शुल्क नहीं देने पर प्रधान पति द्वारा अन्य लोगों के साथ मारपीट कर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रधान पति पर पैसे मांगने का आरोप लगाया

थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोरथ निवासी पीड़ित गरीब हरि सिंह कच्चे घर में रह रहा है. आवास योजना के तहत गरीब को मकान बनाने के लिए पहली किस्त मिल गई है. आरोप है कि आवास योजना की पहली किस्त आने पर गांव की प्रधान के पति प्रदीप सिंह ने उसे अपने दरवाजे पर बुलाया और आवास की किस्त आने पर सुविधा शुल्क के रूप में 20 हजार रुपये मांगे गए. सुविधा शुल्क नहीं देने पर धक्का-मुक्की की और थप्पड़ मार दिया. विरोध करने पर दो अन्य लोगों पर डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने 2 दिन पूर्व थाना जैतपुर पहुंचकर आरोपी प्रधान पति सहित दो अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में पूछे जाने पर प्रधान पति प्रदीप सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. बिना किसी लेन-देन के आवास आवंटित कराया गया है. इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.