ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी सहित 750 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति किया था रोड शो

आगरा में सपा प्रत्याशी के बिना अनुमति रोड शो करने पर पुलिस ने प्रत्याशी सहित 750 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार को सपा प्रत्याशी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए समर्थकों के साथ रोड शो किया था.

रोड शो
रोड शो
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 6:57 AM IST

आगरा: सपा प्रत्याशी के बिना अनुमति रोड शो करने पर पुलिस ने प्रत्याशी सहित 750 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों की लगातार अवहेलना की गई. मंगलवार को सपा प्रत्याशी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी. बाह, पिनाहट, जैतपुर कस्बों में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल रोड शो किया.

प्रत्याशी के रोड शो के दौरान आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस नियमों की अवहेलना की गई. कोविड प्रोटोकॉल का कोई भी ख्याल नहीं रखा गया. आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत सैकड़ों अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन

थाना बाह प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा समेत 150 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, थाना जैतपुर प्रभारी मनोज शर्मा के मुताबिक, बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर रोड शो करने, आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर सपा प्रत्याशी समेत करीब 600 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा लगातार आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व में थाना पिनाहट, जैतपुर, चित्राहाट, बाह में प्रत्याशी पर करीब 5 मुकदमा दर्ज किए गए थे. वहीं, आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने पर थाना बाह और जैतपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग दो मुकदमे और दर्ज किए गए हैं. अब सपा प्रत्याशी के ऊपर कुल सात मुकदमे दर्ज हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: सपा प्रत्याशी के बिना अनुमति रोड शो करने पर पुलिस ने प्रत्याशी सहित 750 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों की लगातार अवहेलना की गई. मंगलवार को सपा प्रत्याशी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी. बाह, पिनाहट, जैतपुर कस्बों में सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल रोड शो किया.

प्रत्याशी के रोड शो के दौरान आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस नियमों की अवहेलना की गई. कोविड प्रोटोकॉल का कोई भी ख्याल नहीं रखा गया. आचार संहिता और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत सैकड़ों अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन

थाना बाह प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, आचार संहिता एवं कोविड नियमों का उलंघन करने पर सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा समेत 150 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, थाना जैतपुर प्रभारी मनोज शर्मा के मुताबिक, बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर रोड शो करने, आचार संहिता और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर सपा प्रत्याशी समेत करीब 600 अज्ञात समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है.

सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा द्वारा लगातार आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व में थाना पिनाहट, जैतपुर, चित्राहाट, बाह में प्रत्याशी पर करीब 5 मुकदमा दर्ज किए गए थे. वहीं, आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने पर थाना बाह और जैतपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग दो मुकदमे और दर्ज किए गए हैं. अब सपा प्रत्याशी के ऊपर कुल सात मुकदमे दर्ज हो गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.