आगरा: जनपद के नेशनल हाइवे-2 पर निजी कंपनी के सुपरवाइजर से लूट का मामला सामने आया है. दरअसल बदमाशों ने सुपरवाइजर को कार में लिफ्ट दी थी. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
मामला आगरा के नेशनल हाइवे-2 का है. यहां आगरा से शिकोहाबाद जा रहे निजी कंपनी के सुपरवाइजर नंदकिशोर को कार सवारों ने लिफ्ट दी. इसके बाद कार सवार बदमाशों ने रास्ते में नंदकिशोर को तमंचा दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश नंदकिशोर को रोड़ पर छोड़कर फरार हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि नंदकिशोर से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.