आगरा: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंहल आज सोमवार दोपहर आगरा आ रहे हैं. कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आगरा में भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम 'वंदे हिंदी समागम' में मुख्य अतिथि होंगे. यह जानकारी इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डाबर ने दी. उन्होंने बताया कि वंदे हिंदी समागम में देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हिंदी के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि आगरा में इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से वंदे हिंदी समागम का आयोजन किया जा रहा है. वंदे हिंदी समागन का आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में किया जा रहा है. कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इसमें देश भर से हिंदी पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार और अन्य तमाम क्षेत्र के प्रसिद्ध लोग भी मुख्य वक्ता हैं, जो वंदे हिंदी समागम में वर्तमान में हिंदी के परिदृश्य पर चर्चा और मंथन करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े-ट्रांसफर गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सीएम के पास पहुंची, PWD मिनिस्टर के OSD पर गिरी गाज
यूपी सरकार के जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के एक दिवसीय दौरे को लेकर अधिकरियों में हलचल है. भले ही सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर के मेला के चलते छुट्टी है. लेकिन, अधिकारियों को स्वतंत्रदेव सिंह के शहर और देहात में कराए गए कार्य के निरीक्षण की संभावना है. इसलिए अधिकारी अपनी पूरी तैयारी किए हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप