ETV Bharat / state

आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से फैली सनसनी, विरोध में बाजार बंद - agra latest news

आगरा में व्यापारी पति-पत्नी की हत्या से व्यापारियों ने बाजार बंद कर जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की है. मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसपी ने पुलिस टीम गठित कर व्यापारियों से जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

etv bharat
आगरा में व्यापारी दंपत्ति की हत्या
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 6:05 PM IST

आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक गल्ला व्यापारी और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. व्यापारी और उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी दंपत्ति के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट मोहल्ला मार कस्बा के सुरेश चंद गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता उम्र करीब 72 वर्ष और उनकी पत्नी कृष्णा देवी उम्र करीब 65 वर्ष दोनों पति पत्नी एक साथ रहते थे. सुरेश चंद गुप्ता कस्बा पिनाहट में गल्ला आड़त का व्यापार करते थे. इसके अलावा सरसों के तेल का मील भी चलाते थे. जबकि उनका एकलौता बेटा दिलीप गुप्ता आगरा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर अपना व्यापार करता है.

व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता शनिवार को अपने बेटे दिलीप से आगरा मिलने गए थे. शाम को करीब 4:30 बजे वह घर लौटकर पिनाहट मोहल्ला मार कस्बा पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मील और दुकान को खोला. इसके बाद करीब 7:30 बजे मील और दुकान बंद कर अपने घर चले गए. रविवार को दोपहर तक व्यापारी और पत्नी बाहर नहीं निकले. तब पड़ोसियों ने शक के आधार पर घर में जाकर देखा. तो प्रथम तल पर कमरे में व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा का शव लहूलुहान मृत अवस्था में पड़े हुए थे. कस्बे में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से चोरों तरफ सनसनी फैल गई. सूचना पर कस्बे के व्यापारी भारी संख्या में एकत्रित हो गए.

सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार पुलिस भारी पलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस की जांच में व्यापारी पति-पत्नी के गले पर निशान पाए गए हैं. घर की अलमारी के साथ सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट कर व्यापारी दंपत्ति की हत्या कर दी है.

दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने भी पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेनसेंस विभाग की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से दोनों टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं. इसके बाद एसएसपी ने पुलिस की टीमों को गठित कर डबल हत्या मामले का जल्द खुलासा करने को निर्देश दिया. पुलिस ने परिजनों और व्यापारियों को जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.

व्यापारियों ने बाजार किया बंदः पिनाहट के मोहल्ला मार में एक साथ व्यापारी पति-पत्नी की हत्या और लूटपाट से व्यापारियों में आक्रोश हो गया है. जिसके बाद कस्बा के व्यापारियों ने अपनी दुकानें और संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दोहरे हत्याकांड और लूटपाट का जल्द खुलासा करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-अयोध्या: मंदिर में सो रहे युवक की गला काटकर हत्या

व्यापारी का भाइयों से जमीनी विवादः कस्बा पिनाहट के मोहल्ला मार निवासी सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा देवी की बेरहमी से हत्या के प्रकरण में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. वहीं मृतक व्यापारी का अपने ही सगे भाइयों से कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. व्यापारी के दोनों भाई दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मामले में कुछ परिजनों ने व्यापारी की पति-पत्नी की जमीनी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक गल्ला व्यापारी और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. व्यापारी और उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी दंपत्ति के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट मोहल्ला मार कस्बा के सुरेश चंद गुप्ता पुत्र वासुदेव गुप्ता उम्र करीब 72 वर्ष और उनकी पत्नी कृष्णा देवी उम्र करीब 65 वर्ष दोनों पति पत्नी एक साथ रहते थे. सुरेश चंद गुप्ता कस्बा पिनाहट में गल्ला आड़त का व्यापार करते थे. इसके अलावा सरसों के तेल का मील भी चलाते थे. जबकि उनका एकलौता बेटा दिलीप गुप्ता आगरा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर अपना व्यापार करता है.

व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता शनिवार को अपने बेटे दिलीप से आगरा मिलने गए थे. शाम को करीब 4:30 बजे वह घर लौटकर पिनाहट मोहल्ला मार कस्बा पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मील और दुकान को खोला. इसके बाद करीब 7:30 बजे मील और दुकान बंद कर अपने घर चले गए. रविवार को दोपहर तक व्यापारी और पत्नी बाहर नहीं निकले. तब पड़ोसियों ने शक के आधार पर घर में जाकर देखा. तो प्रथम तल पर कमरे में व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा का शव लहूलुहान मृत अवस्था में पड़े हुए थे. कस्बे में व्यापारी दंपत्ति की हत्या से चोरों तरफ सनसनी फैल गई. सूचना पर कस्बे के व्यापारी भारी संख्या में एकत्रित हो गए.

सूचना पर एसपी पूर्वी सोमेंद्र सिंह मीणा थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार पुलिस भारी पलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस की जांच में व्यापारी पति-पत्नी के गले पर निशान पाए गए हैं. घर की अलमारी के साथ सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट कर व्यापारी दंपत्ति की हत्या कर दी है.

दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने भी पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फॉरेनसेंस विभाग की टीम को बुलाया गया. घटनास्थल से दोनों टीमों ने साक्ष्य जुटाए हैं. इसके बाद एसएसपी ने पुलिस की टीमों को गठित कर डबल हत्या मामले का जल्द खुलासा करने को निर्देश दिया. पुलिस ने परिजनों और व्यापारियों को जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है.

व्यापारियों ने बाजार किया बंदः पिनाहट के मोहल्ला मार में एक साथ व्यापारी पति-पत्नी की हत्या और लूटपाट से व्यापारियों में आक्रोश हो गया है. जिसके बाद कस्बा के व्यापारियों ने अपनी दुकानें और संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दोहरे हत्याकांड और लूटपाट का जल्द खुलासा करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-अयोध्या: मंदिर में सो रहे युवक की गला काटकर हत्या

व्यापारी का भाइयों से जमीनी विवादः कस्बा पिनाहट के मोहल्ला मार निवासी सुरेश चंद गुप्ता और उनकी पत्नी कृष्णा देवी की बेरहमी से हत्या के प्रकरण में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. वहीं मृतक व्यापारी का अपने ही सगे भाइयों से कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. व्यापारी के दोनों भाई दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हैं. मामले में कुछ परिजनों ने व्यापारी की पति-पत्नी की जमीनी मामले को लेकर हत्या की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.