आगरा: आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बस में बैठी यात्री मामूली रुप से घायल हुए हैं. चालक को घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
क्या है मामला:
- नरोरा डिपो की बस बुधवार करीब 12 बजे अलीगढ़ से आगरा की ओर आ रही थी.
- खंदौली के मुख्य चौराहे पर रोडवेज बस की आगरा की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई.
- ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़ंत में रोडवेज चालक बस में ही फंस गया.
- राहगीर और सवारियों की मदद से चालक को निकाला गया.
- चालक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
- बस में बैठी 5 से ज्यादा सवारियां भी मामूली रूप से घायल हो गईं.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस और ट्रक को मुख्य मार्ग से हटवा कर आवागमन शुरू कराया.