ETV Bharat / state

खेत पर जा रहे युवक को दबंगों ने मारी गोली - ग्राम बृषंगपुरा

यूपी के आगरा में खेत पर जा रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 4:40 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बृषंगपुरा में खेत पर जा रहे युवक को पीछे से दबंगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार ओंमकार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी अमुआ का पुरा थाना निवोरा फतेहाबाद शुक्रवार को अपनी बुआ के यहां बृषंगपुरा आया हुआ था. शुक्रवार की देर शाम बुआ के लड़के सत्येंद्र पुत्र राजेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से खेत पर ट्यूबेल पर जा रहे थे. रास्ते में दो बाइक सवार 5 युवक खड़े हुए थे. जिनके द्वारा अचानक चेहरे पर टॉर्च की रोशनी मारी गई. मना करने पर दबंग लड़के युवक से साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बीच जब दोनों युवक बाइक से आगे बढ़ने लगे तो दबंगों ने उन्हें मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठा युवक ओंमकार गंभीर रूप से घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने गांव के ही युवक शिव सिंह, आनंदपाल, बंटू, पुष्पेंद्र, हरविंद्र, पर गोली मारने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

आगरा: जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बृषंगपुरा में खेत पर जा रहे युवक को पीछे से दबंगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

युवक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार ओंमकार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी अमुआ का पुरा थाना निवोरा फतेहाबाद शुक्रवार को अपनी बुआ के यहां बृषंगपुरा आया हुआ था. शुक्रवार की देर शाम बुआ के लड़के सत्येंद्र पुत्र राजेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से खेत पर ट्यूबेल पर जा रहे थे. रास्ते में दो बाइक सवार 5 युवक खड़े हुए थे. जिनके द्वारा अचानक चेहरे पर टॉर्च की रोशनी मारी गई. मना करने पर दबंग लड़के युवक से साथ गाली-गलौज करने लगे. इस बीच जब दोनों युवक बाइक से आगे बढ़ने लगे तो दबंगों ने उन्हें मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठा युवक ओंमकार गंभीर रूप से घायल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत में चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष ने गांव के ही युवक शिव सिंह, आनंदपाल, बंटू, पुष्पेंद्र, हरविंद्र, पर गोली मारने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.