आगरा : जिले में बसपा में मची भगदड़ अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पहले ही बसपा के पूर्व विधायक बीजेपी और कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में आज अमित शाह की आगरा कॉलेज ग्राउंड में होने वाली जनसभा में बसपा के कई बड़े नेता हाथी का साथ छोड़ कर भगवा दामन थाम सकते हैं. इसमें आगरा से मेयर का चुनाव लड़े बसपा के प्रत्याशी रहे दिगंबर सिंह धाकरे समेंत करीब 12 से ज्यादा बसपा के बड़े पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवा दामन थाम सकते हैं.
बसपा के पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुर्वेश और फतेहाबाद विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रमेश सेठिया ने पहले ही लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से बसपा से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बसपा के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा और सूरज भान सिंह कांग्रेस की सदस्यता दिलाई और अब रविवार को होने वाली बीजेपी की पहली जनसभा में बसपा के कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे.
अमित शाह उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. बीजेपी में शामिल होने वालों में आगरा से मेयर का चुनाव लड़े बसपा के प्रत्याशी दिगंबर सिंह धाकरे के साथ ही चार वर्तमान बसपा के जिला पंचायत सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सहित सदस्य सहित तमाम अन्य पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे.