ETV Bharat / state

सट्टा माफिया अंकुश मंगल का आई फोन उगलेगा कई राज, भेजा जाएगा फॉंरेंसिक लैब - आगरा की खबरें

आगरा पुलिस ने नामचीन सट्टेबाज अंकुश मंगल को गिरफ्तार किया था. अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में अंकुश मंगल ने ऐसे कई लोगों के नाम उजागर किए हैं.

etv bharat
सट्टा माफिया अंकुश मंगल
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 4:40 PM IST

आगराः क्रिकेट का नामचीन सट्टेबाज अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में अंकुश मंगल ने ऐसे कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिसमें आगरा शहर के रसूखदार दवा माफिया और चांदी कारोबारी तक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस सट्टा माफिया अंकुश के फोन को फॉंरेंसिक लैब भेजेगी.

आगरा पुलिस ने क्रिकेट सट्टा माफिया अंकुश मंगल को गिरफ्तार कर शहर के कई सफेदपोशों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कई माफियाओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अंकुश मंगल का साम्राज्य 4 राज्यों में फैला था. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित गुजरात शामिल है. हर प्रदेश में सट्टेबाज अंकुश मंगल के 30 गुर्गे हर समय एक्टिव रहते थे. दुबई से ऑनलाइन सट्टे के काम के लिए वेबसाइट पर 10 लाख रुपये में सुपर मास्टर आईडी खरीदी गई थी. इस वेबसाइट की इन आईडी पर सट्टा खेलने वाले तमाम लोगों को 10 हजार से लेकर 1 लाख तक में बेची गयी थी. मैच की ओरल कमेंट्री पर हर चौके, छक्के और विकेट पर दांव लगाए जाते थे. लेकिन आगरा पुलिस ने बीते शनिवार को फरीदाबाद से अंकुश मंगल को एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार अंकुश मंगल काफी शातिर है. वह फरीदाबाद में एक किराए के फ्लैट में रहता है, जिसका किराया 60 हजार रुपये प्रतिमाह है. जिसमें 200 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड्स थे. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी का पहरा था. शनिवार को जब आगरा पुलिस अंकुश मंगल की तलाश में फरीदाबाद पहुंची तो पुलिस के फ्लैट पहुंचने से पहले ही अंकुश ने अपने आई फोन का डाटा अपने दोस्त से कहकर डिलीट करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने फोन दोबारा स्विच ऑन किया तो आई फोन ऑटोमैटिक लॉक हो गया. अब पुलिस अंकुश के आई फोन को फॉंरेंसिक लैब भेजेगी, जिससे डाटा रिकवर किया जा सकेगा.

पढ़ेंः नामचीन सट्टा माफिया सनी कबाड़िया की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क

डाटा रिकवर से बढ़ सकती है सफेदपोशों की मुश्किलें

आगरा पुलिस की फॉंरेंसिक लैब अगर अंकुश मंगल के आई फोन का डाटा रिकवर करने में सफल होती है. शहर के कई ड्रग्स और चांदी सफेदपोश कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फिलहाल पुलिस ने अंकुश से पूछताछ में कई राज उगलवाये हैं. जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः क्रिकेट का नामचीन सट्टेबाज अंकुश मंगल की गिरफ्तारी के बाद रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में अंकुश मंगल ने ऐसे कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिसमें आगरा शहर के रसूखदार दवा माफिया और चांदी कारोबारी तक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस सट्टा माफिया अंकुश के फोन को फॉंरेंसिक लैब भेजेगी.

आगरा पुलिस ने क्रिकेट सट्टा माफिया अंकुश मंगल को गिरफ्तार कर शहर के कई सफेदपोशों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कई माफियाओं पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अंकुश मंगल का साम्राज्य 4 राज्यों में फैला था. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित गुजरात शामिल है. हर प्रदेश में सट्टेबाज अंकुश मंगल के 30 गुर्गे हर समय एक्टिव रहते थे. दुबई से ऑनलाइन सट्टे के काम के लिए वेबसाइट पर 10 लाख रुपये में सुपर मास्टर आईडी खरीदी गई थी. इस वेबसाइट की इन आईडी पर सट्टा खेलने वाले तमाम लोगों को 10 हजार से लेकर 1 लाख तक में बेची गयी थी. मैच की ओरल कमेंट्री पर हर चौके, छक्के और विकेट पर दांव लगाए जाते थे. लेकिन आगरा पुलिस ने बीते शनिवार को फरीदाबाद से अंकुश मंगल को एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया. जिसे पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार अंकुश मंगल काफी शातिर है. वह फरीदाबाद में एक किराए के फ्लैट में रहता है, जिसका किराया 60 हजार रुपये प्रतिमाह है. जिसमें 200 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड्स थे. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी का पहरा था. शनिवार को जब आगरा पुलिस अंकुश मंगल की तलाश में फरीदाबाद पहुंची तो पुलिस के फ्लैट पहुंचने से पहले ही अंकुश ने अपने आई फोन का डाटा अपने दोस्त से कहकर डिलीट करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने फोन दोबारा स्विच ऑन किया तो आई फोन ऑटोमैटिक लॉक हो गया. अब पुलिस अंकुश के आई फोन को फॉंरेंसिक लैब भेजेगी, जिससे डाटा रिकवर किया जा सकेगा.

पढ़ेंः नामचीन सट्टा माफिया सनी कबाड़िया की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क

डाटा रिकवर से बढ़ सकती है सफेदपोशों की मुश्किलें

आगरा पुलिस की फॉंरेंसिक लैब अगर अंकुश मंगल के आई फोन का डाटा रिकवर करने में सफल होती है. शहर के कई ड्रग्स और चांदी सफेदपोश कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फिलहाल पुलिस ने अंकुश से पूछताछ में कई राज उगलवाये हैं. जिनकी जांच पुलिस कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.