आगरा: जिले के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में दिवाली की रात एक महिला की मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने उसके पति पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की सूचना पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है और जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.
10 महीने पहले शादी
फतेहपुर सीकरी के भोलाराम की बेटी सपना की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में चंद्रभान निवासी सौनोटी से हुई थी. भोलाराम का आरोप है कि शादी के बाद से ही सपना के ससुरालीजन दहेज के लिए सपना को प्रताड़ित करते रहते थे. भोलाराम की बड़ी बेटियों की शादी भी सौनोटी क्षेत्र में ही हुई है. रविवार को उसकी बड़ी बेटी व दामाद ने फोन पर सपना की मौत की सूचना दी. उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रभान ने सपना की हत्या कर दी है और उसके शव को लेकर घूमता रहा.
पड़ताल में जुटी पुलिस
परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.