आगरा: पुलिस ने सात दिन बाद गुरुवार को भाजपा महिला नेता परवीन की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्यारोपी गुड्डू बकाए पैसे देने के बहाने से बीजेपी नेता को लेकर गया था और फिर मथुरा के फरह में नहर में डूबाकर हत्या कर दी थी. भाजपा नेता का शव नहर में बहता हुआ फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मिला था. मृतका के शव के पास से बरामद हुए कागजात के आधार पर परवीन के शव की पहचान हुई थी.
पैसों के लेनदेन में परवीन की हत्या
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 27 सितंबर को थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में न्यू आगरा थाना क्षेत्र की निवासी भाजपा नेता परवीन का शव नहर के किनारे पड़ा मिला था. पुलिस ने हत्यारोपी गुड्डू को गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता परवीन की हत्या पैसों के लेनदेन के चलते की गई थी.
25000 के लिए दिया हत्या को अंजाम
परवीन की हत्या थाना न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाले परिचित गुड्डू ने की ही थी. हत्यारोपी गुड्डू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि परवीन के 25 हजार गुड्डू पर उधार थे, जिसका वह लगातार तगादा कर रही थी. गुड्डू की पैसों पर नीयत खराब हो गई थी और वह उन पैसों को वापस नहीं करना चाहता था.
कैसे हुई परवीन की हत्या
जब परवीन ने गुड्डू को पैसे वापस न देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी तो, वह पैसे देने के बहाने परवीन को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर फरह मथुरा की ओर ले गया, जहां एक नहर में डुबाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. परवीन की लाश नहर में बहती हुई फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में पहुंच गई, जहां ग्रामीणों ने महिला के शव को देख पुलिस को सूचना दी. महिला के शव की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और परवीन की पहचान की.
इसे भी पढ़ें:- आगरा: बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बीजेपी नेता की हत्या का मुकदमा न्यू आगरा में दर्ज किया गया था, जबकि उसकी हत्या मथुरा के फरह में हुई थी. शव नहर में बहता हुआ फतेहपुर सीकरी के नहर में मिला था.
प्रशांत वर्मा, एसपी