आगरा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आगरा में ब्रजक्षेत्र के नौ जिलों की कोर टीम के साथ चिंतन कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद पहली बार आगरा आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविवार को भी आगरा में ही प्रवास करेंगे. शनिवार को सर्किट हाउस में भाजपा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने पर मंथन किया गया. इसके साथ ही संगठनात्मक कार्यों की प्रगति भी जानी जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार देर रात आगरा आए हैं. सर्किट हाउस में दोपहर 12 बजे से ब्रजक्षेत्र की जिला इकाई कोर टीम के साथ बैठक की. पहली बैठक एटा और दूसरी बैठक कासगंज के कोर टीम में शामिल जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिले में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र के पदाधिकारी, जिले के पार्टी के सांसद, विधायक सम्मिलित हुए हैं. बैठक में कोविड के नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी शारीरिक दूरी, हाथ सेनिटाइज करने के साथ-साथ मास्क लगा रहे हैं. भीड़ नहीं जुटने देने के निर्देश दिए गए हैं.
टूंडला उपचुनाव पर जोर
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने फिरोजाबाद की जिला कोर कमेटी के पदाधिकरियों के साथ ही ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष से टूंडला विधानसभा उपचुनाव, शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भी चिंतन किया, जिससे इन चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे. इसकी रणनीति भी तय की गई है.
कोरोना संक्रमण की वजह से समन्वय बैठक देरी से हो रही है. ब्रज क्षेत्र के 12 प्रशासनिक जिलों में संगठन के 19 जिले आते हैं. दो दिन बैठक चलेगी, जिसमें नौ जिलों से संगठनात्मक चर्चा होगी. बचे हुए जिलों की बैठक के लिए प्रदेशाध्यक्ष पुन: समय निर्धारित करेंगे. इस चरण में हाथरस, अलीगढ़, आगरा महानगर, आगरा जिला की बैठक नहीं होगी.
रजनीकांत माहेश्वरी, अध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र