ETV Bharat / state

एसएन मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों पर भड़के BJP विधायक, कहा- ये अस्पताल है, चिड़ियाघर नहीं - up update news

आगरा के एसएन मेडिकल अस्पताल का भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दौरा किया. उन्होंने मरीज के साथ ज्यादा लोगों के नहीं आने की अपील की. पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में अस्पताल चिड़ियाघर नहीं है, इसलिए यहां भीड़ न जुटाएं.

etv bharat
पुरुषोत्तम खंडेलवाल बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:52 PM IST

आगरा: भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बुधवार को जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN medical college) का दौरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि अस्पताल में सिर्फ एक ही व्यक्ति मरीज के साथ आए. अस्पताल में इतने लोगों के बैठने की जगह नहीं है.

मीडिया से रूबरू होते बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल

बुधवार (22 जून) को भाजपा विधायक पुरुषोत्तम जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज चिड़ियाघर नहीं है. इसलिए अस्पताल में मरीज की सेवा के लिए एक ही व्यक्ति साथ में आए. वहीं, रोटरी क्लब नॉर्थ ने मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए 6 बैंच दान में दी. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम खंडेलवाल मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.


पुरुषोत्तम खंडेलवाल जिले की उत्तरी विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय यह परिवार वाले कहां गायब हो गए थे. उस समय तो मरीज के आस-पास कोई भी नहीं फटकता था, लेकिन अब एसएन मेडिकल कॉलेज में भीड़ देखते ही बनती है.

कानपुर 1984 सिख दंगा मामला, SIT ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पूर्व की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकार में एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं चिड़ियाघर था. यहां मरीजों के साथ परिजन इकठ्ठा होकर अस्पताल आ जाते थे. हमारी सरकार ने सड़क बनाई और मरीजों को हर तरीके का इलाज मुहैया कराया.

एसएन मेडिकल के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज सिर्फ अस्पताल नहीं है. यहां छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है. इस अस्पताल में हजार बेड हैं और उनके साथ आने वाले एक ही व्यक्ति को सुविधा दिलवाई जा सकती है.

रोटरी क्लब नॉर्थ की अध्यक्ष दीपा रावत ने कहा कि उनकी क्लब ने एक छोटा प्रयास किया है. एसएन मेडिकल अस्पताल को 6 बेंच दान किए है. इससे यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को ज़मीन पर न बैठना पड़े.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बुधवार को जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज (SN medical college) का दौरा किया. उन्होंने लोगों से कहा कि अस्पताल में सिर्फ एक ही व्यक्ति मरीज के साथ आए. अस्पताल में इतने लोगों के बैठने की जगह नहीं है.

मीडिया से रूबरू होते बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल

बुधवार (22 जून) को भाजपा विधायक पुरुषोत्तम जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज चिड़ियाघर नहीं है. इसलिए अस्पताल में मरीज की सेवा के लिए एक ही व्यक्ति साथ में आए. वहीं, रोटरी क्लब नॉर्थ ने मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए 6 बैंच दान में दी. कार्यक्रम में पुरुषोत्तम खंडेलवाल मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.


पुरुषोत्तम खंडेलवाल जिले की उत्तरी विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय यह परिवार वाले कहां गायब हो गए थे. उस समय तो मरीज के आस-पास कोई भी नहीं फटकता था, लेकिन अब एसएन मेडिकल कॉलेज में भीड़ देखते ही बनती है.

कानपुर 1984 सिख दंगा मामला, SIT ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीजेपी विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पूर्व की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकार में एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं चिड़ियाघर था. यहां मरीजों के साथ परिजन इकठ्ठा होकर अस्पताल आ जाते थे. हमारी सरकार ने सड़क बनाई और मरीजों को हर तरीके का इलाज मुहैया कराया.

एसएन मेडिकल के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज सिर्फ अस्पताल नहीं है. यहां छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई कराई जाती है. इस अस्पताल में हजार बेड हैं और उनके साथ आने वाले एक ही व्यक्ति को सुविधा दिलवाई जा सकती है.

रोटरी क्लब नॉर्थ की अध्यक्ष दीपा रावत ने कहा कि उनकी क्लब ने एक छोटा प्रयास किया है. एसएन मेडिकल अस्पताल को 6 बेंच दान किए है. इससे यहां आने वाले मरीजों के परिजनों को ज़मीन पर न बैठना पड़े.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.