आगरा : शहर में आए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने गुरुवार को एक होटल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी मंदबुद्धि हैं, उन्हें समझ नहीं है. वह कुछ भी बोल देते हैं. भगवान उन्हें सदबुद्धि दें. वे अपनी शादी करवा लें. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को गुरु नानकदेव जी से जोड़ दिया था. भारत में मुस्लिम सुरक्षित हैं. पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जुल्म हो रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी के 'नौ साल बेमिसाल' को लेकर हर जिला और संसदीय क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में आगरा की फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा किसान मोर्चा की ओर से संजय प्लेस स्थित एक होटल में संवाद कार्यक्रम रखा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने की. उन्होंने पीएम मोदी की ओर से नौ साल में कराए गए विकास कार्य गिनाए. इसमें जनधन, नोटबंदी, पीएम आवास, उज्जवला योजना, राशन वितरण योजना, कोविड मैनेजमेंट, कोविड वैक्सीनेशन आदि के बार में बताया.
मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने पंजाब सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया. पंजाब में काननू व्यवस्था पर चर्चा की. कहा कि पंजाब के हालात तभी सुधर सकते हैं, जब वहां पर यूपी की तरह जीरो टॉलरेंस नीति लागू हो. पंजाब में आप की सरकार से जनता दुखी है. इसलिए, लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले दम पर 13 लोकसभा सीट में से 10 पर जीत दर्ज करेगी. जनता जान चुकी है कि, भाजपा ही उनके हित के लिए काम कर रही है.
भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, राहुल गांधी के बारे में कुछ मत पूछिए. राहुल गांधी जब अपनी यात्रा निकाल रहे थे तब उन्होंने अपनी यात्रा की तुलना गुरु नानकदेव जी की यात्रा से थी. मैं तो राहुल गांधी को मंदबुद्धि ही कहूंगा. गुरु नानकदेव जी मानवता के लिए उपदेश हैं. राहुल गांधी जी गुरु नानकदेव जी का मुकाबला करने आ गए हैं, क्या राहुल गांधी मानव की जाति पहचानते हैं. मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि भगवान राहुल गांधी जी को सदबुद्धि दें.
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी अफगानिस्तान और पाकिस्तान जाकर देखें, वहां के सिखों, हिंदु और ईसाई की बहू और बेटियों को जबरन उठा लिया जाता है. उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. उन्हें इस्लाम कबूल कराया जाता है. राहुल गांधी को समझ ही नहीं है. पाकिस्तान में जाकर देखें, वहां कितने हमले होते हैं. हिंदुस्तान का मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- तीर्थ बटेश्वर बनेगा इको टूरिज्म पर्यटक स्थल