आगरा: ताजनगरी में बैखौफ बाइक सवार हमलावरों ने शुक्रवार की शाम शाहगंज के ऋषि मार्ग पर एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया. बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ एक बाद एक कर चार गोलियां चलाईं. ठेले के पीछे छिपकर अधिवक्ता ने जान बचाई. हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गए. फायरिंग से क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस अब हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है. एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मौके से कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि चाणक्य पुरी निवासी अधिवक्ता राम सारस्वत सदर तहसील में वकालत करते हैं. अधिवक्ता राम सारस्वत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे वो तहसील से वापस स्कूटर से घर लाैट रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें आवाज दी. बाइक सवार हेलमेट लगाए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं रुका और पीछे की ओर मुड़ा, बाइक सवारों ने गोली चला दी. स्कूटर सड़क पर पटककर राम सारस्वत सड़क किनारे खड़े एक ठेले के पीछे छिप गए. हमलावरों ने इसके बाद तीन फायर और किए. फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई. सूचना पर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची.
पुरानी रंजिश में की गई फायरिंग
राम सारस्वत ने पुलिस को बताया कि शाहगंज निवासी शाहिद बेग और आसिफ बेग उनसे रंजिश मानता है. साल 2017 में भी उनके ऊपर हमला हुआ था. उस दौरान सिर पर गंभीर चोटें आई थी. तब मुकदमे में नामजद शाहगंज निवासी शाहिद बेग और उसके साथी जेल गए थे. इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है. इस बार भी हमले में शाहिद बेग, आसिफ बेग शामिल हो सकते हैं. सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
आगरा: बाइक सवार हमलावरों ने अधिवक्ता पर चलाईं गोलियां
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित शाहगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बाइक सवार हमलावरों ने अधिवक्ता पर गोलियां चला दी. ठेले के पीछे छिपकर अधिवक्ता ने जान बचाई. पीड़ित अधिवक्ता ने शाहिद बेग और आसिफ बेग नाम के दो लोगों पर हमला कराने की आशंका जताई है.
आगरा: ताजनगरी में बैखौफ बाइक सवार हमलावरों ने शुक्रवार की शाम शाहगंज के ऋषि मार्ग पर एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया. बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ एक बाद एक कर चार गोलियां चलाईं. ठेले के पीछे छिपकर अधिवक्ता ने जान बचाई. हमलावर असलहा लहराते हुए भाग गए. फायरिंग से क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस अब हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है. एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मौके से कारतूस भी बरामद हुए हैं.
बता दें कि चाणक्य पुरी निवासी अधिवक्ता राम सारस्वत सदर तहसील में वकालत करते हैं. अधिवक्ता राम सारस्वत ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब पौने पांच बजे वो तहसील से वापस स्कूटर से घर लाैट रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें आवाज दी. बाइक सवार हेलमेट लगाए थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं रुका और पीछे की ओर मुड़ा, बाइक सवारों ने गोली चला दी. स्कूटर सड़क पर पटककर राम सारस्वत सड़क किनारे खड़े एक ठेले के पीछे छिप गए. हमलावरों ने इसके बाद तीन फायर और किए. फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई. सूचना पर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची.
पुरानी रंजिश में की गई फायरिंग
राम सारस्वत ने पुलिस को बताया कि शाहगंज निवासी शाहिद बेग और आसिफ बेग उनसे रंजिश मानता है. साल 2017 में भी उनके ऊपर हमला हुआ था. उस दौरान सिर पर गंभीर चोटें आई थी. तब मुकदमे में नामजद शाहगंज निवासी शाहिद बेग और उसके साथी जेल गए थे. इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है. इस बार भी हमले में शाहिद बेग, आसिफ बेग शामिल हो सकते हैं. सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं. तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.