ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, महिला समेत दो की मौत - थाना सिकंदरा

यूपी के आगरा में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मौके पर ही बाइक सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे पर स्थित पत्थर घोड़ा स्मारक के पास हुआ. हादसे बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

आगरा में सड़क हादसा.
आगरा में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:01 PM IST

आगराः जिले के नेशनल हाईवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिले में स्थित पत्थर घोड़ा स्मारक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक समेत एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.


राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 के गुरुद्वारा स्थित पत्थर घोड़ा स्मारक के समीप गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जोरदार टक्कर लगने के कारण बाइक सवार युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार के पीछे बैठी महिला की भी जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे की सूचना 112 पर दी. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो किशोरों को रौंदा, एक की मौत

थाना सिकंदरा के प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार खंदारी से सिकंदरा की ओर जा रहे थे. पत्थर घोड़ा स्मारक के मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. वहीं बाइक सवार युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर बैठी महिला की भी इस हादसे में जान चली गयी. दोनों मृतकों की शिनाख्त न होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी ट्रक चालक की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

आगराः जिले के नेशनल हाईवे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिले में स्थित पत्थर घोड़ा स्मारक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक चालक समेत एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.


राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 के गुरुद्वारा स्थित पत्थर घोड़ा स्मारक के समीप गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जोरदार टक्कर लगने के कारण बाइक सवार युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार के पीछे बैठी महिला की भी जान चली गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे की सूचना 112 पर दी. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो किशोरों को रौंदा, एक की मौत

थाना सिकंदरा के प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार खंदारी से सिकंदरा की ओर जा रहे थे. पत्थर घोड़ा स्मारक के मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. वहीं बाइक सवार युवक ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं, बाइक पर बैठी महिला की भी इस हादसे में जान चली गयी. दोनों मृतकों की शिनाख्त न होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतकों के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी ट्रक चालक की शिनाख्त करने के प्रयास किये जा रहे है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.