ETV Bharat / state

बाइक एवं साइकिल सवार में भिड़ंत, एक की मौत.. पढ़ें पूरी खबर - CHC Center Bah

आगरा में बाइक और साइकिल सवार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर अवस्था में साइकिल सवार को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

बाइक एवं साइकिल सवार में भिड़ंत
बाइक एवं साइकिल सवार में भिड़ंत
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:16 PM IST

आगरा : जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर धर्म नगर गांव के पास बाइक और साइकिल सवार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक व साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था में साइकिल सवार युवक को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार विष्णु सिंह शुक्रवार को साइकिल से पास के ही गांव जा रहा था. वहीं, आशीष बाइक से पिता सूरत राम को लेकर भिंड से आगरा दवा लेने जा रहा था. तभी आगरा-बाह मार्ग पर गांव धर्मनगर के पास साइकिल और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

इससे बाइक सवार युवक आशीष एवं साइकिल सवार व्यक्ति विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को दी.

इसे भी पढ़ेंः खड़ी ट्रैक्टर में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

मौके पर पहुंची पुलिस की पीआरबी-65 गाड़ी ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, साइकिल सवार घायल विष्णु की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.

आगरा ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर धर्म नगर गांव के पास बाइक और साइकिल सवार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक व साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था में साइकिल सवार युवक को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार विष्णु सिंह शुक्रवार को साइकिल से पास के ही गांव जा रहा था. वहीं, आशीष बाइक से पिता सूरत राम को लेकर भिंड से आगरा दवा लेने जा रहा था. तभी आगरा-बाह मार्ग पर गांव धर्मनगर के पास साइकिल और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

इससे बाइक सवार युवक आशीष एवं साइकिल सवार व्यक्ति विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) को दी.

इसे भी पढ़ेंः खड़ी ट्रैक्टर में भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

मौके पर पहुंची पुलिस की पीआरबी-65 गाड़ी ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं, साइकिल सवार घायल विष्णु की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.

आगरा ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.