आगरा: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के आठ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस वजह से 17 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. आगे हालातों को देखते हुए परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी.
कुलपति के संक्रमित होने के बाद कैंपस में कराई गई थी जांच
आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खंदारी कैंपस में जांच शिविर लगाया गया था. इस दौरान छात्र-छात्राओं के भी सैंपल लिए गए थे. इसमें इंजीनियरिंग के 8 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पढ़ें: यूपी में कोरोना का कहरः 24 घंटे में मिले 18021 मरीज, 85 की मौत
छात्रों को भेज दिया गया घर
इंजीनियरिंग के 8 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनको अपने-अपने घर भेज दिया गया. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से यूनिवर्सिटी द्वारा 17 अप्रैल को होने वाले एग्जाम को स्थगित कर दिया गया. आगे हालतों को देखते हुए परीक्षा कराई जाएंगी.