आगराः ताजनगरी में शनिवार से तीन दिन तक भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से आगरा में आयोजित हो रहा है. इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे. प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र आठ अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होगा. इसमें प्रदेश और जिलास्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे. जो जिला और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
भाजयुमो के ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्थिति एसएनजे गोल्ड में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज होगा. प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से युवा मोर्चा के करीब 300 से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या समेत कई वरिष्ठ नेता इस शिविर में उपस्थित रहेंगे. शनिवार को दोपहर तीन बजे शिविर का शुभारंभ होगा. शाम करीब चार बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा प्रवक्ता सुधांशु मिश्र और संबिता पात्रा भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- एएमयू के 2200 विद्यार्थियों को योगी सरकार ने दिया टैबलेट
जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार दोपहर करीब एक बजे आगरा पहुंचेंगे. जहां सर्किट हाउस में 45 मिनट रुकेंगे. इसके बाद दोपहर करीब दो बजे विकास भवन, संजय प्लेस पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद भाजयुमो के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 14 सत्र होंगे. हर सत्र में अलग-अलग मुख्य वक्ता रहेंगे. जो संगठन से जुडे़ नए पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे. बता दें कि शिविर में मिशन-2024 की तैयारियों पर जोर देते हुए पार्टी के लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप