आगरा: भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल आगरा पहुंचे. जहां उनके आगमन पर रविवार को समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलितों का सच्चा हितैषी कहा तो वहीं मायावती को दलितों का पैसा डकारने वाला बताया.
साथ ही यह भी कहा कि जो नेता दलित और मुस्लिमों के भाई होने की बात कहते हैं. उनसे मेरा कहना है कि हम यह तब मानेंगे जब वो मदरसों में बाबा साहब का पाठ पढ़ाना शुरू कर दे.
भंते संघप्रिय राहुल ने कहा मायावती दलितों का पैसा डकार रही
- रविवार को भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल आगरा पहुंचे.
- समर्थकों संग उन्होंने प्रेस वार्ता की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
- उनका कहना था कि सिर्फ मोदी हैं जिन्होंने अम्बेडकर जयंती धूमधाम से पूरे देश में मनाई.
- पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाया जो कि सराहनीय कार्य है.
- बसपा सुप्रीमों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता खुद को दलित हितैषी मानते हैं असल मे वो दलितों का पैसा डकार रहे हैं.
- मायावती ने कई नौकरियों में दलितों को नहीं लगाया और एससी एसटी एक्ट खत्म करने का भी किया.