ETV Bharat / state

प्रेमिका ने इस बहाने घर बुलाकर प्रेमी पर फेंका था तेजाब, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट - acid attack on boy friend in agra

यूपी के आगरा में गत दिवस प्रेमी पर तेजाब डालकर हत्या करने के मामले में नए खुलासे सामने आए हैं. ईटीवी भारत ने जब ग्राउंड लेवल पर जानकारी हासिल की तो पता चला कि प्रेमिका ने छह माह पहले ही इलाके में किराये पर कमरा लिया था. वहीं प्रेमिका ने प्रेमी को पंखा सही करने के बहाने बुलाकर तेजाब फेंका था. ग्राउंड रिपोर्ट में जानें तेजाब फेंकने की कहानी.

आगरा में फेंका तेजाब
आगरा में फेंका तेजाब
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:33 PM IST

आगराः प्रेम और सौहार्द की नगरी में गुरुवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शास्त्री नगर में तेजाब डाल कर हुई प्रेमी की हत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया. मृतक देवेंद्र राजपूत की जान प्रेमिका सोनम पांडेय ने ले ली. सोनम प्रेमी की शादी कहीं ओर तय होने से खफा थी, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.

ग्राउंड रिपोर्ट में जानें तेजाब फेंकने की कहानी मकान मालिक की जुबानी.

छह महीने से किराये पर रह रही थी सोनम
इस घटना की ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करने गई ईटीवी की टीम ने आरोपी के मकान मालिक से सच जानने की कोशिश की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. मकान मालिक सुरेश चंद्र ने बताया कि सोनम पांडेय पहले उन्हीं के मोहल्ले के दूसरे घर में किराये पर रहती थी. पिछले छह महीने पहले ही वह उनके घर में शिफ्ट हुई थी. उसने अपने को आगरा के एक नामचीन अस्पताल में नर्स बताया था. वहीं मृतक देवेंद्र को अपना पति बताकर मिलवाया था. देवेंद्र हफ्ते में सिर्फ एक बार ही घर आता था. इस घटना को सुनकर वह भी हैरान है.

देश में पहली बार एसिड अटैक में युवक की गयी जान
देश में बीते समय में लगातार महिलाओं के ऊपर ही सबसे ज्यादा एसिड अटैक के मामले देखने को मिले हैं लेकिन यह देश का पहला ऐसा एसिड अटैक का मामला है, जिसमें महिला ने युवक पर एसिड डाल कर उसकी हत्या की है. इस वजह से यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

पंखा ठीक करने के लिए बुलाया था देवेंद्र
मकान मालिक सुरेश की बीवी कमलेश बताती हैं कि देवेंद्र को सोनम ने घर बुलाया था. सोनम के कमरे का पंखा ठीक से काम नहीं कर रहा था. यह सोनम का एक प्रपंच था. जिसमें मृतक देवेंद्र फंस गया. इसके बाद सोनम ने मौका पाकर तेजाब डाल देवेंद्र की हत्या कर दी.

दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज थी सोनम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम बदले की आग में जल रही थी. वह मृतक देवेंद्र की कहीं और शादी तय होने से नाराज थी. वहीं देवेंद्र उसे नजरअंदाज करने लगा था. जिसकी वजह से सोनम ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे डाला.

यह भी पढ़ेंः दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, मौत

इस घटना में देवेंद्र के साथ आरोपी सोनम भी घायल हो गयी. सोनम का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला पर हत्या की धाराओं में थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसमें जांच चल रही है.

आगराः प्रेम और सौहार्द की नगरी में गुरुवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शास्त्री नगर में तेजाब डाल कर हुई प्रेमी की हत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया. मृतक देवेंद्र राजपूत की जान प्रेमिका सोनम पांडेय ने ले ली. सोनम प्रेमी की शादी कहीं ओर तय होने से खफा थी, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.

ग्राउंड रिपोर्ट में जानें तेजाब फेंकने की कहानी मकान मालिक की जुबानी.

छह महीने से किराये पर रह रही थी सोनम
इस घटना की ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करने गई ईटीवी की टीम ने आरोपी के मकान मालिक से सच जानने की कोशिश की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. मकान मालिक सुरेश चंद्र ने बताया कि सोनम पांडेय पहले उन्हीं के मोहल्ले के दूसरे घर में किराये पर रहती थी. पिछले छह महीने पहले ही वह उनके घर में शिफ्ट हुई थी. उसने अपने को आगरा के एक नामचीन अस्पताल में नर्स बताया था. वहीं मृतक देवेंद्र को अपना पति बताकर मिलवाया था. देवेंद्र हफ्ते में सिर्फ एक बार ही घर आता था. इस घटना को सुनकर वह भी हैरान है.

देश में पहली बार एसिड अटैक में युवक की गयी जान
देश में बीते समय में लगातार महिलाओं के ऊपर ही सबसे ज्यादा एसिड अटैक के मामले देखने को मिले हैं लेकिन यह देश का पहला ऐसा एसिड अटैक का मामला है, जिसमें महिला ने युवक पर एसिड डाल कर उसकी हत्या की है. इस वजह से यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

पंखा ठीक करने के लिए बुलाया था देवेंद्र
मकान मालिक सुरेश की बीवी कमलेश बताती हैं कि देवेंद्र को सोनम ने घर बुलाया था. सोनम के कमरे का पंखा ठीक से काम नहीं कर रहा था. यह सोनम का एक प्रपंच था. जिसमें मृतक देवेंद्र फंस गया. इसके बाद सोनम ने मौका पाकर तेजाब डाल देवेंद्र की हत्या कर दी.

दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज थी सोनम
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम बदले की आग में जल रही थी. वह मृतक देवेंद्र की कहीं और शादी तय होने से नाराज थी. वहीं देवेंद्र उसे नजरअंदाज करने लगा था. जिसकी वजह से सोनम ने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे डाला.

यह भी पढ़ेंः दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, मौत

इस घटना में देवेंद्र के साथ आरोपी सोनम भी घायल हो गयी. सोनम का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला पर हत्या की धाराओं में थाना हरी पर्वत में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जिसमें जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.