आगरा : ताजनगरी आगरा में सन 1957 से बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर शोभायात्रा हर साल हर्षोल्लास के साथ रात में निकाली जाती है, लेकिन कोविड-19 की वजह से पहली बार शोभायात्रा दिन में निकाली गई. इसका शुभारंभ समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश द्वारा किया गया.
ये भी पढ़ें: ताजनगरी में कोरोना बेकाबू, 242 नये संक्रमित मिले, एक की मौत
पहली बार भगवे रंग में निकली शोभायात्रा
काजीपाड़ा से हाथी पर बाबासाहेब की मूर्ति को बैठाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. मूर्ति से लेकर बैंड बाजे वाले भी भगवा रंग में दिखे. शोभायात्रा को परंपरागत मार्ग चक्की पाठ, शिवजी मार्केट, बिजली घर चौराहा, जोहरी बाजार, रावतपारा, मदीना होटल, जामा मस्जिद, पिपल मंडी, काला महल, गुदरी मंदसौर खां, शिव का बाजार, चौक कोतवाली, हींग की मंडी, सदर भट्टी, एमजी रोड, जिलाधिकारी निवास से ईदगाह आदि जगहों पर घुमाया गया.