आगरा: जिले में कृषि संभागीय अधिकारी को नशेबाज युवक द्वारा पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. बता दें, नशे में युवक ने कृषि संभागीय अधिकारी से यंत्रों में छूट न देने का आरोप लगाकर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया गया था.
कृषि अधिकारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास. दरअसल, कृषि संभागीय अधिकारी चरण सिंह फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के उंडेरा गांव में कृषि यंत्रों का सत्यापन करने गए थे. इसी दौरान वहां गांव का ही सुखबीर नामक व्यक्ति शराब के नशे में मौके पर पहुंचा और अधिकारी से भिड़ गया. आरोपी ने कृषि यंत्रों पर छूट न दिए जाने का आरोप लगाकर कृषि अधिकारी से गाली-गलौज करने लगा. इसी दौरान युवक ने कृषि अधिकारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास भी किया. कृषि संभागीय अधिकारी जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: आगरा में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, नकदी, आभूषण बरामद
मामले में सीओ अछनेरा वीर कुमार का कहना है कि आरोपी ने छोटी से बोतल से पेट्रोल फेंका था और उसके पास माचिस नहीं थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.