ETV Bharat / state

मतपेटिका ले जा रही पोलिंग पार्टी की बस पर हमला, एक घायल - शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पोलिंग पार्टी की बस पर हमला कर मतपेटिका छुड़ाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इस हमले में एक पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला शमसाबाद ब्लॉक का है.

attack on polling party bus in agra
पोलिंग पार्टी की बस पर हमला.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:24 PM IST

आगरा : शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के आगरा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब उपद्रवियों ने गांव लहर पट्टी से मतदान करा कर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

पोलिंग पार्टी की बस पर हमला.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शमसाबाद के लहर पट्टी गांव से मतदान करा कर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस पर थाना ताजगंज स्थित दिगनेर में हमला कर उपद्रवियों ने मतपेटिका छुड़ाने की कोशिश की. यही नहीं, उपद्रवियों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव किया. हमले के दौरान मतदान कर्मी बस के अंदर जान बचाने की गुहार लगाते दिखे. इस हमले में एक पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमलावरों की गाड़ियां बरामद

घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया. हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए. उनकी कुछ गाड़ियां बरामद हुई हैं, जिन्हें थाना शमसाबाद ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा: फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में मारपीट और फायरिंग, मतपेटियां लूटी

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल मतपेटियां सुरक्षित हैं, जिन्हें मतगणना स्थल पर जमा कराया जा रहा है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

आगरा : शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र के आगरा मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब उपद्रवियों ने गांव लहर पट्टी से मतदान करा कर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

पोलिंग पार्टी की बस पर हमला.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शमसाबाद के लहर पट्टी गांव से मतदान करा कर लौट रही पोलिंग पार्टी की बस पर थाना ताजगंज स्थित दिगनेर में हमला कर उपद्रवियों ने मतपेटिका छुड़ाने की कोशिश की. यही नहीं, उपद्रवियों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव किया. हमले के दौरान मतदान कर्मी बस के अंदर जान बचाने की गुहार लगाते दिखे. इस हमले में एक पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमलावरों की गाड़ियां बरामद

घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया. हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गए. उनकी कुछ गाड़ियां बरामद हुई हैं, जिन्हें थाना शमसाबाद ले जाया गया है.

ये भी पढ़ें: आगरा: फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में मारपीट और फायरिंग, मतपेटियां लूटी

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल मतपेटियां सुरक्षित हैं, जिन्हें मतगणना स्थल पर जमा कराया जा रहा है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.