ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर 15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना

प्रदेश में बिजली चोरी के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से सभी 75 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोले जाने हैं. 15 अगस्त को प्रदेश के 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने शुरू हो जाएंगे. इसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़ और कानपुर देहात शामिल हैं.

15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:23 PM IST

आगरा: प्रदेश के सभी 75 जिलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने खोले जाने हैं. डीवीवीएनएल के आगरा मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि प्रदेश में सरकार की ओर से 15 अगस्त को जिन 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोल जाएंगे, उसमें आगरा भी शामिल है. इस थाने के लिए पुलिस फोर्स के 35 लोगों का स्टाफ लगाया जाना है. थाने में बिजली विभाग के एई और जेई की तैनाती रहेगी.

15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना.


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया-

  • जब भी विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी चाहता था, तो हमें समय पर पुलिस फोर्स नहीं मिलती थी.
  • यदि विभाग छापेमारी करके बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराता था, तो पुलिस इसमें नरमी बरतती थी.
  • राजस्थान और अन्य राज्यों में संचालित हो रहे बिजली विभाग के थानों को देखते हुए प्रदेश में भी थाना खोलने की योजना बनाई गई.
  • राज्य में खोले जा रहे 'एंटी पावर थेफ्ट ' थानों में बिजली चोरी की अधिनियम की धारा 135(ई), 138 (बी) और 136 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.
  • 'एंटी पावर थेफ्ट' थानों की मॉनिटरिंग एसपी विजिलेंस करेंगे.

हर जिले के 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 8 हेड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल और 2 फॉलोअर के साथ अन्य बिजली विभाग का स्टाफ तैनात किया जाएगा.
हरीश बंसल, अधीक्षण अभियंता, डीवीवीएनएल

आगरा: प्रदेश के सभी 75 जिलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने खोले जाने हैं. डीवीवीएनएल के आगरा मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि प्रदेश में सरकार की ओर से 15 अगस्त को जिन 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोल जाएंगे, उसमें आगरा भी शामिल है. इस थाने के लिए पुलिस फोर्स के 35 लोगों का स्टाफ लगाया जाना है. थाने में बिजली विभाग के एई और जेई की तैनाती रहेगी.

15 जिलों में शुरू होगा 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना.


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया-

  • जब भी विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी चाहता था, तो हमें समय पर पुलिस फोर्स नहीं मिलती थी.
  • यदि विभाग छापेमारी करके बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराता था, तो पुलिस इसमें नरमी बरतती थी.
  • राजस्थान और अन्य राज्यों में संचालित हो रहे बिजली विभाग के थानों को देखते हुए प्रदेश में भी थाना खोलने की योजना बनाई गई.
  • राज्य में खोले जा रहे 'एंटी पावर थेफ्ट ' थानों में बिजली चोरी की अधिनियम की धारा 135(ई), 138 (बी) और 136 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.
  • 'एंटी पावर थेफ्ट' थानों की मॉनिटरिंग एसपी विजिलेंस करेंगे.

हर जिले के 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 8 हेड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल और 2 फॉलोअर के साथ अन्य बिजली विभाग का स्टाफ तैनात किया जाएगा.
हरीश बंसल, अधीक्षण अभियंता, डीवीवीएनएल

Intro:यह एक्सक्लुसिव स्टोरी है...... आगरा. प्रदेश में अब बिजली चोरी करने वालों की शामत आएगी. बिजली चोरी करना आसान नहीं होगा. राज्य सरकार की ओर से सभी 75 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने खोले जाने हैं. 15 अगस्त को प्रदेश के 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना शुरू हो जाएंगे. इन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के आगरा, अलीगढ़ और कानपुर देहात शामिल हैं. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने सभी थानों संचालित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस थाने के लिए शासन स्तर से पुलिस फोर्स भी तैनाती हो गई है. आगरा जिले का 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना कमला नगर के एफ ब्लॉक में स्थित बिजली कॉलोनी में 'थाना संचालित होगा.


Body:डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा का कहना है कि, हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती थी, कि विभाग जब भी बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी चाहता था. तो हमें समय पर पुलिस फोर्स नहीं मिलता था. इस वजह से बिजली चोरों पर शिकंजा कसना मुश्किल होता था. यदि विभाग छापेमारी करके बिजली चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराता था, तो पुलिस इसमें शिथिलता बरती थी.इससे बिजली चोर बच निकलते थे. इसे देखते हुए ही राजस्थान और अन्य राज्यों में पहले से संचालित हो रहे बिजली विभाग के थानों को लेकर के प्रदेश में अलग से थाना खोलने की योजना बनाई गई. जिसके तहत अब जिले के सभी 75 जिलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने खोले जाने हैं. डीवीवीएनएल के आगरा मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि, प्रदेश में सरकार की ओर से 15 अगस्त को जिन 15 जिलों में 'एंटी पावर थेफ्ट' थाने को ले जाते हैं. उनमें आगरा भी शामिल है. कमला नगर के एफ ब्लॉक में बिजली कॉलोनी में स्थित दो भवन को चिन्हित करके उनके साफ-सफाई और अन्य जरूरतें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर वहां पर 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना संचालित करने की तैयारी कर ली है. शासन स्तर से इस थाने के लिए पुलिस फोर्स के 35 लोग का स्टाफ लगाया जाना है. इसके थाने में बिजली विभाग की विजिलेंस के एई और जेई की तैनाती रहेगी.


Conclusion:राज्य में खोले जा रहे 'एंटी पावर थेफ्ट ' थानों में बिजली चोरी की अधिनियम की धारा 135(ई), 138 (बी) और 136 के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे. हर जिले के 'एंटी पावर थेफ्ट' थाना में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर, 8 हैड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल और 2 फॉलोअरके साथ अन्य बिजली विभाग का स्टाफ तैनात किया जाएगा.'एंटी पावर थेफ्ट' थानों की मॉनिटरिंग एसपी विजिलेंस करेंगे. ....।।। इंजीनियर हरीश बंसल, अधीक्षण अभियंता आगरा मंडल, डीवीवीएनएल ।।।...। श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.