याचिका में अपील की गई है कि, जगद्गुरु परमहंस आचार्य को भगवा वस्त्र और ब्रह्म दंड के साथ तेजो महालय में प्रवेश दिया जाए. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने वीडियो जारी करके कहा कि हमें बिल्कुल भी डरना नहीं है. पीएम मोदी और सीएम योगी जब तक हैं, तब तक हमें डरना नहीं है. जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि, मंगलवार को वृंदावन महेश्वधाम के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता और मुगलों ने करीब 40 हजार मंदिरों को ध्वस्त किया था और अब वह फिर से बनेंगे.
गौरतलब है कि ताजमहल एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजमहल मंदिर है या मकबरा, इस बात को लेकर बहस छिड़ी है. ताजमहल के बंद 22 कमरों के राज का रहस्य भी गहरा रहा है. इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या के बीजेपी नेता ने याचिका दायर की है.
हाईकोर्ट में दायर इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इसके अलावा मंगलवार को एक और याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई है. दायर याचिका में अयोध्या के जगद्गुरु परमहंसाचार्य को भगवा वस्त्र और ब्रह्मदंड लेकर ताजमहल में एंट्री देने की मांग की गई है. कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने अयोध्या से एक वीडियो जारी किया है. जारी वीडियो में उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी का गुणगान किया गया है.
बता दें कि ताजमहल या तेजोमहालय, यह मामला तब चर्चा में आया था. जब अयोध्या से 26 अप्रैल-2022 को जगद्गुरु परमहंस आचार्य आगरा आए. जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सीआईएसएफ के जवानों ने भगवा वस्त्र और ब्रह्म दंड के चलते रोक दिया था. इसके बाद आगरा में हिंदूवादियों ने हंगामा किया. मामला तूल पकड़ने पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने पूरे मामले की जांच कराई. लेकिन, अभी भी मामला शांत नहीं हुआ है.
इसे पढ़ें- हाईकोर्ट में याचिका, भाजपा नेता ने ताजमहल के बंद 20 कमरे खुलवाकर जांच कराने की मांग की