आगरा: जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जरार कस्बे की रहने वाली अंबिका वर्मा ने मथुरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट की 3000 मीटर रेस इंवेंट में बाजी मारी है. इसके साथ ही अंबिका वर्मा को थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बता दें कस्बा जरार की बेटी, नन्ही उड़नपरी और गोल्डनगर्ल के नाम से प्रसिद्ध अम्बिका वर्मा ने तमाम सुविधाओं के अभावों और कठिनाइयों से जूझते हुए अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जहां जनपद मथुरा में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2021-22 की 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता स्पर्धा में अंबिका वर्मा ने तमिलनाडु की सरिश्रुता को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया है. साथ ही अंडर 14 वर्ग में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थाईलैंड में होने वाली आगामी स्पोर्ट्स मीट के लिए क्वालीफाई किया है.
अब नन्ही उड़नपरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश, प्रदेश एवं बाह क्षेत्र की प्रतिभा का लोहा मनवा कर नाम रोशन करेगी. बेटी की सफलता के बाद परिवार एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. क्षेत्र के लोगों को लोगों ने आशा है कि अंबिका एथलेटिक्स के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी. लोगों ने इन नन्ही उड़नपरी के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी है.