आगरा: जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने CAA के समर्थन में रैली का आयोजन किया. इस रैली के लिए आम्बेडकर द्वार बनाया गया था, जो अचानक हवा के कारण गिर गया. इस दौरान एक दारोगा समेत तीन लोग घायल हो गए. दारोगा को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया और अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया.
आम्बेडकर द्वार से घायल हुए लोग
- जिले में गुरुवार को भाजपाइयों ने CAA के समर्थन में रैली करने के लिए शहर में 22 द्वार बनाए थे.
- कोठी मीना बाजार रैली स्थल पर पांच द्वार बनाए गए थे.
- मीडिया और अन्य मुख्य लोगों को आम्बेडकर द्वार से प्रवेश दिया गया था.
- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्बोधन खत्म होते ही भीड़ अचानक बाहर निकलने लगी.
- उसी समय आम्बेडकर द्वार अचानक हवा के कारण गिर गया और कई लोग दब गए.
- इस हादसे में चौकी इंचार्ज अजय पाल और एक स्कूटी सवार समेत दो अन्य लोग घायल हो गए.
- दारोगा अजयपाल को सिर में चोट लगने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- जेपी नड्डा की जनसभा के लिए भाजपा नेता दे रहे घर-घर दस्तक, एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य