आगरा: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय ने एतिहासिक स्मारकों और म्यूजियम को बंद रखने का फैसला लिया है. जिसके अंतर्गत जिले के सभी एतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी सहित सिकंदरा और एत्मादउद्दौला में 31 मार्च तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
15 मार्च को प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग, मॉल, मल्टीप्लेक्स 23 मार्च तक बंद कर दिए गए थे. आगरा में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. सड़कों पर भी भीड़ कम दिखाई दे रही है. वहीं, बाजारों में भी सन्नाटा फैला है. कोरोना के कहर से पहले ही ताजमहल और अन्य स्मारक पर टूरिस्ट की संख्या कम हो गई. जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: साध्वी प्राची का विवादित बयान, कहा-कोरोना से ज्यादा खतरनाक हैं केजरीवाल
कोरोना दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. चीन, इटली, ईरान, साउदी अरब सहित यूरोपियन देशाेें के साथ भारत में भी इसकी दहशत दिन पर दिन बढ़ रही है. आगरा में Covid 19 के आठ पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.