आगरा: यूपी में अप्रैल माह में ही मई जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. तापमान में आए उछाल से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार की देर शाम हीटवेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अप्रैल, मई और जून माह में लू चलेगी. इस दौरान बीमारियों से बचाव और नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके लिए अस्पतालों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया किया जा रहा है. जिससे लू और अन्य मौसमी बीमारियों होने पर लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके.
बता दें कि, 10 अप्रैल के बाद से पूरे प्रदेश में मौसम अचानक बदल गया है. अप्रैल माह में ही हर दिन तापमान 40 सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान 45 सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है. सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लू चलने यानी हीटबेव को लेकर जिले में हर ब्लॉक स्तर पर इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओआरएस एवं आईवी फ्ल्यूड की पर्याप्त स्टॉक को उपलब्ध कराया गया है.
सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लू को लेकर जनता को अलर्ट कर दिया गया है. सभी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. लू का अप्रैल, मई और जून माह में भीषण प्रकोप रहेगा. इसलिए जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र से लू हीटबेव के मरीजों की रिपोर्ट संकलित करके शासन को भेजी जाएगी. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जल जनित बीमारी, निज स्वच्छता व सफाई के लिए संवेदनशील कर दिया गया है.साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग व लार्वा स्प्रे नियमित रूप से कराया जा रहा है. महामारी की दशा में त्वरित मदद के लिए रैपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है.
लू लगने पर ऐसे करें बचाव
1- अधिक से अधिक पानी पीएं.
2- धूप में निकलते समय चश्मा लगाएं.
3- धूप में छतरी लगाकर ही निकलें.
4- धूप और लूं में चेहरा ढक कर ही निकलें.
5- लस्सी, नींबू पानी और छाछ पिएं.
आगरा का तापमान:-
13 अप्रैल-2023 .... 40.7 डिग्री तापमान
14 अप्रैल-2023 ....41.3 डिग्री तापमान
15 अप्रैल-2023 .... 41.3 डिग्री तापमान
16 अप्रैल-2023....42.3 डिग्री तापमान