ETV Bharat / state

आगरा में प्रदूषण का असर: पर्यटक परेशान, आंखों में जलन की शिकायत

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:12 AM IST

आगरा में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. ताजमहल को देखने के लिए पहुंचे सैलानी खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ ताजमहल पर प्रदूषण के असर को लेकर चिंतित है.

taj mahal
ताज महल

आगरा: ताजनगरी की हवा दमघोंटू हो गई है. शहर में एक्यूआई का स्तर 400 तक पहुंच गया है. शहर पर धुंध की चादर तनी रहती है. आगरा की हवा खतरनाक होती जा रही है. प्रदूषण से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 415 रहा. मोहब्बत की निशानी ताज महल को देखने आ रहे देशी और विदेशी सैलानियों को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैलानी खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ ताजमहल पर प्रदूषण के असर को लेकर चिंतित है.

सैलानियों को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार देर शाम देशभर के 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की, जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर राजधानी दिल्ली रही. दिल्ली की एक्यूआई 476 रही. वहीं, आगरा की एक्यूआई 415 रही.

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
टूरिस्ट मोहम्मद शारिक खान ने बताया कि, "जब मैं स्टेशन पर उतरा था. उस समय यहां बहुत ज्यादा प्रदूषण था. अभी भी पॉल्यूशन के चलते आंखों में इचिंग फील हो रही है. जलन लग रही है. मास्क लगाए हूं. श्वांस लेने में दिक्कत आ रही है. यह बहुत सीरियस है. हमें इसको देखना पड़ेगा. सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. लोगों को भी जागरूक होना चाहिए." वहीं टूरिस्ट नितिन का कहना है कि "पॉल्यूशन से बहुत दिक्कत आ रही है. सुबह के समय जब हम बाइक राइड करते हैं. तो आंखों में बहुत जलन होती है. गले में खराश भी रहती है. यह बढ़ता प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है."

taj mahal
ताज महल

टूरिस्ट फिरोज हुसैन का कहना है कि, "जब हम सुबह-सुबह ताजमहल देखने आए थे. उस समय आंखों में जलन महसूस हो रही थी. पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर के चलते ताजमहल सही तरह से दिखाई भी नहीं दे रहा था. दोपहर में पॉल्यूशन कम हुआ है. मगर, यह इतना सही नहीं है." कश्मीर से आए टूरिस्ट मोहम्मद सुल्तान का कहना है कि "हुकूमत को चाहिए कि, ताजमहल को पॉल्यूशन फ्री रखा जाए. ताजमहल देखने के लिए तमाम देशों से टूरिस्ट आते हैं. उन्हें यहां आने पर फक्र होना चाहिए."

आगरा का एक्यूआई

दिनांकएक्यूआई
आगरा 399
मुरादाबाद457
लखनऊ 447
कानपुर 441
गाजियाबाद 433
ग्रेटर नोएडा 421
नोएडा 406
बागपत 403
बुलंदशहर 401

एक्यूआई का मानक
0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा
51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा
101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा
201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा
301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा
401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा

आगरा: ताजनगरी की हवा दमघोंटू हो गई है. शहर में एक्यूआई का स्तर 400 तक पहुंच गया है. शहर पर धुंध की चादर तनी रहती है. आगरा की हवा खतरनाक होती जा रही है. प्रदूषण से लोगों को आंखों में जलन, खुजली और सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. मंगलवार को आगरा का एक्यूआई 415 रहा. मोहब्बत की निशानी ताज महल को देखने आ रहे देशी और विदेशी सैलानियों को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सैलानी खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ ताजमहल पर प्रदूषण के असर को लेकर चिंतित है.

सैलानियों को प्रदूषण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार देर शाम देशभर के 120 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की, जिसमें देश का सबसे प्रदूषित शहर राजधानी दिल्ली रही. दिल्ली की एक्यूआई 476 रही. वहीं, आगरा की एक्यूआई 415 रही.

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
टूरिस्ट मोहम्मद शारिक खान ने बताया कि, "जब मैं स्टेशन पर उतरा था. उस समय यहां बहुत ज्यादा प्रदूषण था. अभी भी पॉल्यूशन के चलते आंखों में इचिंग फील हो रही है. जलन लग रही है. मास्क लगाए हूं. श्वांस लेने में दिक्कत आ रही है. यह बहुत सीरियस है. हमें इसको देखना पड़ेगा. सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए. लोगों को भी जागरूक होना चाहिए." वहीं टूरिस्ट नितिन का कहना है कि "पॉल्यूशन से बहुत दिक्कत आ रही है. सुबह के समय जब हम बाइक राइड करते हैं. तो आंखों में बहुत जलन होती है. गले में खराश भी रहती है. यह बढ़ता प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है."

taj mahal
ताज महल

टूरिस्ट फिरोज हुसैन का कहना है कि, "जब हम सुबह-सुबह ताजमहल देखने आए थे. उस समय आंखों में जलन महसूस हो रही थी. पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर के चलते ताजमहल सही तरह से दिखाई भी नहीं दे रहा था. दोपहर में पॉल्यूशन कम हुआ है. मगर, यह इतना सही नहीं है." कश्मीर से आए टूरिस्ट मोहम्मद सुल्तान का कहना है कि "हुकूमत को चाहिए कि, ताजमहल को पॉल्यूशन फ्री रखा जाए. ताजमहल देखने के लिए तमाम देशों से टूरिस्ट आते हैं. उन्हें यहां आने पर फक्र होना चाहिए."

आगरा का एक्यूआई

दिनांकएक्यूआई
आगरा 399
मुरादाबाद457
लखनऊ 447
कानपुर 441
गाजियाबाद 433
ग्रेटर नोएडा 421
नोएडा 406
बागपत 403
बुलंदशहर 401

एक्यूआई का मानक
0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा
51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा
101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा
201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा
301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा
401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.