आगराः जिले के पिनाहट ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला गोष्टी एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. जिसमें कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों एवं उद्योग को विकसित कर किसान कल्याण एवं किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक का रानी पक्षालिका सिंह ने जल संरक्षण के बारे में ग्रामीणों को दी जानकारी दी.
बागवानी के बारे में दी गई जानकारी
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण किसान बैंक के अंतर्गत कृषक उत्पादन संघ की तरफ से भी अधिकारियों ने किसानों को समझाया, वहीं उद्यान विभाग ने भी वृक्षों की बागवानी से संबंधित किसानों को समझाया, तथा फलदार वृक्षों की बागवानी के फायदे समझाए. अमरूद, जामुन, इमली, माल्टा, नींबू आदि फलदार वृक्षों की खेती करने से किसानों की आय दोगुनी होगी और मुनाफा भी अत्यधिक होगा. बारहमासी, कागजी नींबू के उत्पादन में किसान फायदेमंद रहेंगे.
सब्जियों की खेती के लिए किया गया जागरूक
किसान मेले में किसानों को सब्जियों की खेती के लिए जागरूक किया गया. सब्जियों में जैसे गाजर, बैगन, चुकन्दर, मूली व अन्य सब्जियों को उगाने के लिए प्रेरित किया गया. किसानों के पशुओं से संबंधित दवाएं व चेकअप के बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि समय-समय पर पशुओं की देखभाल करते रहे.
वहीं सखी समूह की महिलाओं ने स्वागत गीत और भजन गाकर विधायक रानी पक्षालिका सिंह का स्वागत किया. साथ ही कृषि निषेदक द्वारा मुख्य अथिति का बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.