आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित गांधी नगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बीच सड़क पर नशे में लेटे एक युवक के ऊपर रंगबाजों ने कार चढ़ा दी. इस अमानवीयता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस रंगबाजों की तलाश में जुट गई हैं.
युवक की मदद करने के बजाय चढ़ा दी कार
जानकारी के अनुसार मामला थाना हरीपर्वत के गांधी नगर कॉलोनी का है. सोमवार की देर रात गांधी नगर कॉलोनी में एक युवक शराब के नशे में बदहवास हालात में सड़क पर लेट गया. बीच सड़क पर पड़े युवक को देखकर वाहन चालक साइड से अपने वाहन निकाल रहे थे. इसी बीच अचानक एक सफेद रंग की कार आकर युवक के पास रुकी. जब युवक शराब के नशे के कारण जल्दी नहीं उठ सका, तो कार चालक ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी.
पूरी कार ऊपर से गुजर गई
पूरी कार युवक के ऊपर से गुजर गई. शरीर के ऊपर से कार निकलने के बाद युवक दर्द से तड़पने लगा. लेकिन, कार सवार रंगबाज कार लेकर फरार हो गए. जिसने भी इस दृश्य को देखा उसकी चीख निकल गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया. तड़पते घायल युवक को राहगीरों ने किसी तरह सड़क किनारे लिटा दिया. लेकिन, युवक पर कार चढ़ाने वाले निर्दयी कार सवारों का कुछ पता नहीं चला.
पुलिस का क्या है कहना
इस मामलें में थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द कुमार का कहना है कि इंटरनेट के माध्यम से एक वीडियो मिला है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायल युवक के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटी है. वहीं युवक पर कार चढ़ाकर भागने वाले कार सवार को भी पुलिस ट्रेस करने में जुटी है. अभी हमारे पास सीसीटीवी के आलावा कोई पीड़ित शिकायत लेकर नहीं आया. तहरीर मिलने पर मुक़दमा दर्ज कर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरदोई में बाइक पर रोमांस, युवती को पेट्रोल टंकी पर बैठाकर भरी रफ्तार