आगरा: आगरा विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट समय से पहले घोषित कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ कि विश्वविद्यालय ने इतनी जल्दी पीएचडी प्रवेश परीक्षाएं कराईं और समय से पहले ही परिणाम 18 अप्रैल को घोषित कर दिया. इसके साथ ही 26 अप्रैल से विश्वविद्यालय द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं कराने जा रहा है. इसके चलते छात्र-छात्राओं ने आपत्ति दर्ज कराई है.
आगरा विश्वविद्यालय में 26 अप्रैल से द्वितीय और तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं संचालित होंगी. इसको लेकर छात्रों ने आपत्ति जताई है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में कोर्स पूरा नहीं कराया गया. वहीं, बिना तैयारी के कैसे परीक्षा देंगे. इस पर प्रति कुलपति अजयतनेजा का कहना है कि विश्वविद्यालय के पास समय बहुत कम है. 15 अगस्त तक हर हाल में परीक्षा परिणाम घोषित करना है.
यह भी पढ़ें: अब महिला होमगार्ड्स नहीं होंगी किसी से कम, दी जाएगी अत्याधुनिक ट्रेनिंग
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति अजयतनेजा ने बताया कि 9 अप्रैल को पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई गई. परीक्षा में 3997 अभ्यर्थी उपस्थित थे. इसमें से करीब 935 में से 457 महिला और 477 पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. 26 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ संस्था ने कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन पत्र में शिक्षकों ने कोर्स पूरा कराए बिना परीक्षा नहीं कराने की मांग की है. आगरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति अजयतनेजा ने बताया कि 15 अगस्त तक हर हाल में परिणाम घोषित करना है. साथ ही नया सत्र भी शुरू करना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप