आगरा: हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है. हाईस्कूल की परीक्षा में कस्बा फतेहाबाद की छात्रा अंशिका बघेल ने प्रदेश में पांचवां स्थान पाकर कस्बे के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया है.
अंशिका बघेल ने हाई स्कूल की परीक्षा में 94.67 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया. अंशिका बघेल के पिता नरेंद्र बघेल प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं, जबकि मां गृहणी हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद अंशिका बघेल अपने डीएलएमएस विद्यालय पहुंची और शिक्षकों का आशीर्वाद लिया.
अंशिका बघेल ने बताया कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनका एक मूल मंत्र है कठिन परिश्रम करना. अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा परिवारीजनों को दिया है. अंशिका के पिता और मां ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी बेटी को बधाई दी.
छात्रा के घर पर पहुंचे भाजपा सांसद राजकुमार चाहर
अंशिका के घर पर भाजपा सांसद राजकुमार चाहर पहुंचे. उन्होंने छात्रा को सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर