आगरा: शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह की रौबीली मूंछ देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी के कदम रुक गए. इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने रामवीर से बातचीत की और उन्हें शाबासी दी. इसके साथ ही मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह को मूंछों के बेहतर रख-रखाव के लिए दो हजार रुपए का इनाम भी दिया.
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड थी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी परेड का निरीक्षण कर रहे थे. तभी उनकी नजर मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह की मूंछों पर पड़ी तो वह रुक गए. उन्होंने मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह की ओर देखा और मुस्कराने लगे. इसके बाद एसएसपी ने रामवीर सिंह से बातचीत की. इसके साथ ही उनकी मूंछों के रखरखाव की सराहना की.
इसके बाद जब एसएसपी अपने कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह को बुलाया. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि मूंछों के बेहतर रखरखाव के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा. इसके बाद सीओ हरिपर्वत सत्यनारायण ने एसएसपी की मौजूदगी में मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह को दो हजार रुपए का नकद इनाम और प्रशस्त्रि पत्र दिया.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की हुई वृद्धि
महकमे में मशहूर हैं रामवीर सिंह: बता दें कि मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह अपनी मूंछों के लिए पहले से ही पुलिस महकमे में मशहूर हैं. उन्हें देखते ही अधिकतर पुलिसकर्मी और अधिकारियों को बिग बी की सुपरहिट हिन्दी फिल्म 'शराबी' का मशहूर डॉयलाग 'मूंछे हो तो नत्थूलाल जैसी वरना न हो' जुबान पर आता है. जब भी लोग उन्हें देखते हैं, लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप