ETV Bharat / state

UPSC Result 2021: बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में सक्षम ने हासिल की 27वीं रैंक - agra latest news

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में ताजनगरी के सक्षम गोयल ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 27 वीं रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सक्षम ने बताया किस तरह तैयारी की और सफलता में कौन-कौन साथ दिया. पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट...

आगरा के सक्षम ने यूपीएससी में हासिल की 27वीं रैंक.
आगरा के सक्षम ने यूपीएससी में हासिल की 27वीं रैंक.
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:15 PM IST

आगराः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में ताजनगरी के सक्षम गोयल ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 27 वीं रैंक हासिल की है. एंथम कालोनी आवास विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय सक्षम गोयल के पहले ही प्रयास में सफलता मिलने से परिवार और उनके दोस्तों में हर्ष की लहर है. सक्षम के पिता अमित गोयल पावर ग्रिड में इंजीनियर है और दादा सुधीर कुमार गोयल रेलवे से रिटायर्ड डीआरएम है. सक्षम गोयल ने आगरा में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से दसवीं और दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12वीं की पढ़ाई की है. 2020 में सक्षम ने राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय से बीए करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी.

आगरा के सक्षम ने यूपीएससी में हासिल की 27वीं रैंक.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सक्षम ने कहा कि परिवार के सपोर्ट और मेहनत से सफलता मिली है. सक्षम गोयल ने बताया कि 2020 में उसने सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने की तैयारी की थी. लेकिन जब फॉर्म भरने पहुंचे तो पता चला कि उम्र कम है. लेकिन फिर भी तैयार जारी रखी. कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही सेल्फ स्टडी की. बिना कोचिंग के ही परीक्षी की तैयारी की थी. इसमें परिवार के साथ खूब समय भी बिताया.

परिवार में ब्यूरोक्रेट्स देखकर जगा सपना
सक्षम ने बताया कि 'मेरे परिवार में पहले से ही कई ब्यूरोक्रेट्स हैं. इसके साथ कॉलेज में भी कई एलुमनाई आकर लेक्चर देते थे तो लगता था कि यह जॉब बहुत ही अच्छा और सिक्योर जॉब है. मेरे पास पॉलिटिकल सब्जेक्ट रहा. इसके चलते में लगातार पुराने ब्यूरोक्रेट्स की किताबें पढ़ता था और वहां से भी मुझे यही पता चलता था कि सिविल सर्विसेज से सिक्योर जॉब मिलता है.' सक्षम गोयल ने कहा कि युवा कलेक्टर बनना है, यह सोचकर कभी तैयारी नहीं करें. पहले यह सोचे कि, क्या आपका यह पैशन है. इस एग्जाम में अनिश्चितता बहुत है. मुझे भी नहीं पता था कि कोई भी नौकरी मिलेगी कि नहीं. इसका फस्ट्रेशन टेकल करने के लिए फैमिली का सपोर्ट जरूर साथ रखें.

इसे भी पढ़ें-UPSC RESULT 2021: बिजनौर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर, सीएम योगी ने दी बधाई,टॉप 3 में लड़कियां


इंटरव्यू में मुझे पूछा था नाम का अर्थ
सक्षम ने बताया कि 'इंटरव्यू में मुझसे माहौल कंफर्ट बनाने के लिए मेरे नाम का अर्थ पूछा था. जब मैंने बताया कि मेरे नाम का अर्थ कैपेबल है.तो उन्होंने कहा कि यू सक्षम ब्यूरोक्रेट्स हैं. इसके बाद उन्होंने जो बातचीत में डेफ्थ आई थी, उसी पर मुझसे सवाल पूछे. कोई भी ऐसा सवाल नहीं था, जो ज्यादा टफ हो. मुझसे एक सवाल पूछा गया था. जिसके बारे में मैंने कहा था इसके बारे में मुझे बहुत कम आता है. सक्षम ने बताया कि जब मैं ट्रेनिंग के बाद फील्ड में जाऊंगा तो अपने हिसाब से काम करूंगा. हेल्थ, एजुकेशन और सोशल सर्विस पर फोकस करूंगा.

आगराः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा-2021 में ताजनगरी के सक्षम गोयल ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 27 वीं रैंक हासिल की है. एंथम कालोनी आवास विकास कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय सक्षम गोयल के पहले ही प्रयास में सफलता मिलने से परिवार और उनके दोस्तों में हर्ष की लहर है. सक्षम के पिता अमित गोयल पावर ग्रिड में इंजीनियर है और दादा सुधीर कुमार गोयल रेलवे से रिटायर्ड डीआरएम है. सक्षम गोयल ने आगरा में सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज से दसवीं और दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीपीएस से 12वीं की पढ़ाई की है. 2020 में सक्षम ने राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय से बीए करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी.

आगरा के सक्षम ने यूपीएससी में हासिल की 27वीं रैंक.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सक्षम ने कहा कि परिवार के सपोर्ट और मेहनत से सफलता मिली है. सक्षम गोयल ने बताया कि 2020 में उसने सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने की तैयारी की थी. लेकिन जब फॉर्म भरने पहुंचे तो पता चला कि उम्र कम है. लेकिन फिर भी तैयार जारी रखी. कोरोना संक्रमण के चलते घर पर ही सेल्फ स्टडी की. बिना कोचिंग के ही परीक्षी की तैयारी की थी. इसमें परिवार के साथ खूब समय भी बिताया.

परिवार में ब्यूरोक्रेट्स देखकर जगा सपना
सक्षम ने बताया कि 'मेरे परिवार में पहले से ही कई ब्यूरोक्रेट्स हैं. इसके साथ कॉलेज में भी कई एलुमनाई आकर लेक्चर देते थे तो लगता था कि यह जॉब बहुत ही अच्छा और सिक्योर जॉब है. मेरे पास पॉलिटिकल सब्जेक्ट रहा. इसके चलते में लगातार पुराने ब्यूरोक्रेट्स की किताबें पढ़ता था और वहां से भी मुझे यही पता चलता था कि सिविल सर्विसेज से सिक्योर जॉब मिलता है.' सक्षम गोयल ने कहा कि युवा कलेक्टर बनना है, यह सोचकर कभी तैयारी नहीं करें. पहले यह सोचे कि, क्या आपका यह पैशन है. इस एग्जाम में अनिश्चितता बहुत है. मुझे भी नहीं पता था कि कोई भी नौकरी मिलेगी कि नहीं. इसका फस्ट्रेशन टेकल करने के लिए फैमिली का सपोर्ट जरूर साथ रखें.

इसे भी पढ़ें-UPSC RESULT 2021: बिजनौर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर, सीएम योगी ने दी बधाई,टॉप 3 में लड़कियां


इंटरव्यू में मुझे पूछा था नाम का अर्थ
सक्षम ने बताया कि 'इंटरव्यू में मुझसे माहौल कंफर्ट बनाने के लिए मेरे नाम का अर्थ पूछा था. जब मैंने बताया कि मेरे नाम का अर्थ कैपेबल है.तो उन्होंने कहा कि यू सक्षम ब्यूरोक्रेट्स हैं. इसके बाद उन्होंने जो बातचीत में डेफ्थ आई थी, उसी पर मुझसे सवाल पूछे. कोई भी ऐसा सवाल नहीं था, जो ज्यादा टफ हो. मुझसे एक सवाल पूछा गया था. जिसके बारे में मैंने कहा था इसके बारे में मुझे बहुत कम आता है. सक्षम ने बताया कि जब मैं ट्रेनिंग के बाद फील्ड में जाऊंगा तो अपने हिसाब से काम करूंगा. हेल्थ, एजुकेशन और सोशल सर्विस पर फोकस करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.