ETV Bharat / state

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा, एक्यूआई 474 - आगरा खबर

ताजनगरी आगरा में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 110 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी किया. जिसमें आगरा देश में दसवां और प्रदेश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा. आगरा का एक्यूआई 474 रहा. जो रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा है. देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जिसका एक्यूआई 491 तक पहुंच गया.

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:00 AM IST

आगरा : ताजनगरी आगरा में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 110 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी किया. जिसमें आगरा देश में दसवां और प्रदेश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा. आगरा का एक्यूआई 474 रहा. जो रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा है. देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जिसका एक्यूआई 491 तक पहुंच गया.

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.

बता दें कि रविवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर आगरा रहा था. यहां एक्यूआई 458 पहुंच गया था. सोमवार को प्रदूषण के मामले में भले ही देश में आगरा नौवें नंबर पर रहा, लेकिन यहां का एक्यूआई 474 रहा. ताजनगरी का प्रदूषण स्तर आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. यही वजह है कि जिला अस्पताल के साथ ही एसएन मेडिकल की ओपीडी में अस्थमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते दिनों की बात की जाए तो ओपीडी में अस्थमा और श्वांस संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या पांच गुना बढ़ गई है.

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.

ताज के आसपास है ज्यादा प्रदूषण

सीपीसीबी की जारी सूची में सोमवार को आगरा की एक्यूआई 474 रहा. मगर आगरा में ताजमहल के आसपास प्रदूषण और धूल कण सबसे ज्यादा है. सोमवार को ताजमहल के आसपास क्षेत्र में धूल कण सामान्य से 10 गुना ज्यादा रहे. सबसे ज्यादा जहरीली हवा ताजगंज के अलावा आईएसबीटी, शाहगंज, ईदगाह में रही.

प्रदूषित शहरों का एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई
धारूहेडा491
मानेसर483
गाजियाबाद 482
गुरुग्राम 482
हिसार 480
भिवाड़ी479
ग्रेटर नोएडा 478
दिल्ली 477
नोएडा 477
आगरा 474
रोहतक473
फतेहाबाद470
बुलंदशहर468

(एक्यूआई के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं)

एक्यूआई का मानक

0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.

51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.

101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.

201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.

301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.

401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा के बढ़ते एक्यूआई को देखकर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री और चलाने पर रोक लगा दी है. मगर, फिर भी अभी आगरा में प्रदूषण नियंत्रण में नहीं है. सोमवार को आगरा का एक्यूआई रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा रहा. मंगलवार सुबह ताजमहल स्मॉग में घिरा रहा.

आगरा : ताजनगरी आगरा में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 110 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी किया. जिसमें आगरा देश में दसवां और प्रदेश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा. आगरा का एक्यूआई 474 रहा. जो रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा है. देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जिसका एक्यूआई 491 तक पहुंच गया.

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.

बता दें कि रविवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर आगरा रहा था. यहां एक्यूआई 458 पहुंच गया था. सोमवार को प्रदूषण के मामले में भले ही देश में आगरा नौवें नंबर पर रहा, लेकिन यहां का एक्यूआई 474 रहा. ताजनगरी का प्रदूषण स्तर आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. यही वजह है कि जिला अस्पताल के साथ ही एसएन मेडिकल की ओपीडी में अस्थमा के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते दिनों की बात की जाए तो ओपीडी में अस्थमा और श्वांस संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या पांच गुना बढ़ गई है.

प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.
प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा.

ताज के आसपास है ज्यादा प्रदूषण

सीपीसीबी की जारी सूची में सोमवार को आगरा की एक्यूआई 474 रहा. मगर आगरा में ताजमहल के आसपास प्रदूषण और धूल कण सबसे ज्यादा है. सोमवार को ताजमहल के आसपास क्षेत्र में धूल कण सामान्य से 10 गुना ज्यादा रहे. सबसे ज्यादा जहरीली हवा ताजगंज के अलावा आईएसबीटी, शाहगंज, ईदगाह में रही.

प्रदूषित शहरों का एक्यूआई

शहर का नाम एक्यूआई
धारूहेडा491
मानेसर483
गाजियाबाद 482
गुरुग्राम 482
हिसार 480
भिवाड़ी479
ग्रेटर नोएडा 478
दिल्ली 477
नोएडा 477
आगरा 474
रोहतक473
फतेहाबाद470
बुलंदशहर468

(एक्यूआई के आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के हैं)

एक्यूआई का मानक

0 से 50 एक्यूआई होने पर अच्छी हवा.

51 से 100 एक्यूआई होने पर संतोषजनक हवा.

101 से 200 एक्यूआई होने पर मध्यम हवा.

201 से 300 एक्यूआई होने पर खराब हवा.

301 से 400 एक्यूआई होने पर बेहद खराब हवा.

401 से 500 एक्यूआई होने पर खतरनाक हवा.

आगरा के बढ़ते एक्यूआई को देखकर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री और चलाने पर रोक लगा दी है. मगर, फिर भी अभी आगरा में प्रदूषण नियंत्रण में नहीं है. सोमवार को आगरा का एक्यूआई रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा रहा. मंगलवार सुबह ताजमहल स्मॉग में घिरा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.