आगरा: ताजनगरी पर हर दिन सूर्य देव सितम ढा रहे हैं. मार्च के आखिर में आगरा की गर्मी का 130 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. सोमवार को आगरा का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इससे यूपी का सबसे गर्म शहर आगरा रहा. बढ़ते तापमान को लेकर पर्यटक भी ताजमहल सहित अन्य स्मारकों पर गर्मी में परेशान रहते हैं. जबकि, 28 मार्च, 2017 को आगरा का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं, मंगलवार सुबह दस बजे से ही सूर्य देव सितम ढा रहे हैं. जिससे पशु, पक्षियों के साथ ही इंसान भी खासा परेशान हैं. आज भी पारा 40 के पार जा सकता है.
बता दें कि प्रदेश में पहले ही लू का अलर्ट जारी किया जा चुका है. सोमवार को लू के थपेड़ों ने गर्मी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सोमवार को पांच साल पहले बने रिकॉर्ड से दो डिग्री ज्यादा पारा आगरा में दर्ज किया गया. आगरा का सोमवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पर रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा था तो वहीं,न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा. यूपी में गर्म हवा के कारण आगरा समेत क्षेत्रों में पारा छलांग लगा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में 30 मार्च से लू का अलर्ट जारी किया गया है. मगर, दो दिन पहले ही शुरू आगरा में लू के थपेड़े सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गए. दोपहर में 12 बजते-बजते आगरा का पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका था. यहां न केवल दिन, बल्कि रात में भी मौसम की तपिश झेलनी पड़ रही है. सुबह ही छत पर रखी टंकियों का पानी उबलने लगता है. इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह में तापमान 42 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
यूपी के सबसे गर्म शहर
शहर | अधिकतम | न्यूनतम |
आगरा | 41.4 | 19.5 |
झांसी | 41.0 | 22.0 |
प्रयागराज | 41.0 | 19.2 |
वाराणसी | 40.2 | 19.2 |
बांदा | 39.8 | 21.4 |
(भारतीय मौसम विभाग के अनुसार)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप