ETV Bharat / state

डॉ. योगिता हत्याकांड: गवाह और फॉरेंसिक सबूत बनेंगे डॉ. विवेक की फांसी का फंदा, जल्द पेश होगी चार्जशीट

आगरा के बहुचर्चित डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में पुलिस जल्द ही चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस ने हत्या के आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को सख्त सजा दिलाने की पूरी तैयारी की है. इस केस में पुलिस के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट बड़ी मददगार बनेगी.

डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:30 AM IST

आगरा: बहुचर्चित डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में पुलिस ने आरोपपत्र (चार्जशीट) कोर्ट में पेश करने की तैयार कर ली है. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ( एसएनएमसी) की जूनियर डॉ. योगिता गौतम की हत्या का आरोप मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर है. पुलिस ने चार्जशीट में गवाहों के बयान और अन्य तमाम सबूत जुटाए हैं जिससे आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को फांसी की सजा दिलाई जा सके. पुलिस को अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसे बाद में चार्जशीट में शामिल किया जाएगा. सोमवार को कोर्ट की छुट्टी थी, इसलिए पुलिस ने चार्जशीट पेश नहीं की. लेकिन मंगलवार को पुलिस इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है.

डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्जशीट तैयार.

बता दें कि मूलतः दिल्ली निवासी डॉ. योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही थी. 18 अगस्त को उसका पीजी का परिणाम आया था, जिसमें वह अच्छे नंबर से पास हुई थी. मगर उसी दिन डॉ. योगिता गौतम की हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप उसके सीनियर और मित्र मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर है.

कार से मिलने आया था और हत्या कर चला गया
डॉ. योगिता गौतम की आरोपी डॉ. विवेक तिवारी से दोस्ती थी. डॉ. विवेक तिवारी उरई में मेडिकल ऑफिसर था. डॉ. योगिता गौतम और डॉ. विवेक तिवारी शादी भी करना चाहते थे. डॉ. विवेक तिवारी उरई (जालौन) से 18 अगस्त 2020 को कार से आगरा आया था. वह डॉ. योगिता गौतम से मिला. फिर उसी दिन शाम को डॉ. विवेक अपनी कार से डॉ. योगिता गौतम को नूरी गेट स्थित किराए के कमरे से अपने साथ कार में बैठा कर ले गया. रास्ते में बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हुआ था.

डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
डॉ. योगिता गौतम .
एक के बाद एक मारी तीन गोलियांपुलिस की गिरफ्त में आने पर डॉ. विवेक तिवारी ने खुलासा किया था कि शादी की बात को लेकर डॉ. योगिता गौतम से उसका विवाद हुआ था. इस पर गुस्से में उसने डॉ. योगिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद फिर डॉ. विवेक तिवारी वापस उरई जालौन चला गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि डॉ. योगिता गौतम को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गयी थीं. पुलिस ने छानबीन कर दबोचा था आरोपीडॉ. योगिता गौतम के परिजनों ने 19 अगस्त 2020 को ही एमएम गेट थाना में बेटी के गायब होने की शिकायत दी थी. जिसमें डॉ. विवेक तिवारी पर डॉ. योगिता गौतम को अगवा करने का संदेह जताया था. मगर पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन जब देर शाम परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की शिनाख्त डॉ. योगिता गौतम के रूप में की, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
आरोपी डॉ. विवेक तिवारी .
जेल में आरोपी पुलिस ने छानबीन के आधार पर आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को उरई से गिरफ्तार किया था. बाद में उससे पूछताछ करके हत्या में प्रयोग की गई रिवाल्वर के साथ ही डॉ. योगिता गौतम का मोबाइल भी बरामद किया था. अहम गवाह के बयान चार्जशीट में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आरोपी डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो गई है. इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने चार्जशीट में कई अहम गवाह के बयान दर्ज किए हैं. अभी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है. जिसे बाद में इस चार्जशीट में शामिल किया जाएगा. पुलिस ने हर पहलू से छानबीन करके तमाम सबूत जुटाए हैं चार्जशीट में लिखा गया है.

आगरा: बहुचर्चित डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में पुलिस ने आरोपपत्र (चार्जशीट) कोर्ट में पेश करने की तैयार कर ली है. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज ( एसएनएमसी) की जूनियर डॉ. योगिता गौतम की हत्या का आरोप मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर है. पुलिस ने चार्जशीट में गवाहों के बयान और अन्य तमाम सबूत जुटाए हैं जिससे आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को फांसी की सजा दिलाई जा सके. पुलिस को अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसे बाद में चार्जशीट में शामिल किया जाएगा. सोमवार को कोर्ट की छुट्टी थी, इसलिए पुलिस ने चार्जशीट पेश नहीं की. लेकिन मंगलवार को पुलिस इस मामले में चार्जशीट पेश कर सकती है.

डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्जशीट तैयार.

बता दें कि मूलतः दिल्ली निवासी डॉ. योगिता गौतम एसएन मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रही थी. 18 अगस्त को उसका पीजी का परिणाम आया था, जिसमें वह अच्छे नंबर से पास हुई थी. मगर उसी दिन डॉ. योगिता गौतम की हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप उसके सीनियर और मित्र मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी पर है.

कार से मिलने आया था और हत्या कर चला गया
डॉ. योगिता गौतम की आरोपी डॉ. विवेक तिवारी से दोस्ती थी. डॉ. विवेक तिवारी उरई में मेडिकल ऑफिसर था. डॉ. योगिता गौतम और डॉ. विवेक तिवारी शादी भी करना चाहते थे. डॉ. विवेक तिवारी उरई (जालौन) से 18 अगस्त 2020 को कार से आगरा आया था. वह डॉ. योगिता गौतम से मिला. फिर उसी दिन शाम को डॉ. विवेक अपनी कार से डॉ. योगिता गौतम को नूरी गेट स्थित किराए के कमरे से अपने साथ कार में बैठा कर ले गया. रास्ते में बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हुआ था.

डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
डॉ. योगिता गौतम .
एक के बाद एक मारी तीन गोलियांपुलिस की गिरफ्त में आने पर डॉ. विवेक तिवारी ने खुलासा किया था कि शादी की बात को लेकर डॉ. योगिता गौतम से उसका विवाद हुआ था. इस पर गुस्से में उसने डॉ. योगिता की हत्या कर दी थी. इसके बाद फिर डॉ. विवेक तिवारी वापस उरई जालौन चला गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि डॉ. योगिता गौतम को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी गयी थीं. पुलिस ने छानबीन कर दबोचा था आरोपीडॉ. योगिता गौतम के परिजनों ने 19 अगस्त 2020 को ही एमएम गेट थाना में बेटी के गायब होने की शिकायत दी थी. जिसमें डॉ. विवेक तिवारी पर डॉ. योगिता गौतम को अगवा करने का संदेह जताया था. मगर पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन जब देर शाम परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की शिनाख्त डॉ. योगिता गौतम के रूप में की, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
डॉ. योगिता हत्याकांड में चार्टशीट तैयार.
आरोपी डॉ. विवेक तिवारी .
जेल में आरोपी पुलिस ने छानबीन के आधार पर आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को उरई से गिरफ्तार किया था. बाद में उससे पूछताछ करके हत्या में प्रयोग की गई रिवाल्वर के साथ ही डॉ. योगिता गौतम का मोबाइल भी बरामद किया था. अहम गवाह के बयान चार्जशीट में एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि आरोपी डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ चार्जशीट तैयार हो गई है. इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने चार्जशीट में कई अहम गवाह के बयान दर्ज किए हैं. अभी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का इंतजार है. जिसे बाद में इस चार्जशीट में शामिल किया जाएगा. पुलिस ने हर पहलू से छानबीन करके तमाम सबूत जुटाए हैं चार्जशीट में लिखा गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.