आगराः जिले में मंगलवार को पुलिस ने चैकिंग के दौरान चावलों से भरे तीन टेंपो पकड़े. सैंया सर्किल के थाना कागारौल क्षेत्र में पकड़े गए चावलों की सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद सिविल सप्लाई की टीम को इससे अवगत कराया गया. पुलिस ने चावलों के टेंपो को सप्लाई टीम के हवाले कर दिया.
दरअसल कागारौल पुलिस कस्बे में गश्त और वाहन चेकिंग पर थी. इसी दौरान आगरा की ओर से 3 टेंपो कागारौल की ओर आते हुए दिखे. पुलिस ने टेंपो को रोककर उनकी तलाशी ली. तीनों टेंपो में चावल के बोरे लदे थे. पुलिस ने सरकारी चावल की आशंका को देखते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची सिविल सप्लाई की टीम को पुलिस ने चावल के बोरों से लदे तीनों टेंपो सौंप दिये. सिविल सप्लाई की टीम ने चावल के बोरों को उतरवा कर जांच की.
थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया है कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आपूर्ति निरीक्षक सुरेश पटेल ने बताया है कि मामले की वह जांच पड़ताल कर रहे हैं. अभी सरकारी चावलों को राशन डीलर की सुपुर्दगी में दे दिया गया है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि क्षेत्र में राशन माफियाओं के हौसले बुलंद है. पहले भी कई बार भारी मात्रा में सरकारी चावल पकड़ा गया है. आरोपियों पर कार्रवाई भी हुई है. लेकिन, फिर भी राशन माफिया अवैध कमाई के लिए सरकारी चावल को इधर-उधर करने से नहीं कतरा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अतीक के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद झांसी में एक और मुठभेड़