ETV Bharat / state

आगरा पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, नकदी और अवैध असलाह बरामद - इनामी गिरफ्तार

आगरा पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने उसके पास से 7800 रुपए और एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 4:20 PM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र से सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 15 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने गिरफ्तार बदमाश से हजारों की नकदी, एक अवैध असलाह समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिले भर में लूटपाट, चोरी, डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों और इनामिया अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुटी हुई है. इसी के अंतर्गत खेरागढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम रात्रि गश्त, चेकिंग अभियान में संयुक्त रूप से लगी हुई थी. इसी दौरान सोमवार की अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि खेरागढ़ थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहा बदमाश दूधाधारी चौराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पहुंच गई. भारी पुलिस बल को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम 22 वर्षीय कोमल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी चुरयारी, थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने कुल 7800 रुपए की नकदी बरामद की. साथ ही उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसएसआई विमल कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी सचिन, हैड कांस्टेबल आशीष तिवारी, उदय प्रताप, सर्विलांस टीम से हैड कांस्टेबल देवेंद्र, पुष्पेंद्र सिंह, विपिन तोमर, रोहित कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः High court: मथुरा की अदालत में ही होगी श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र से सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 15 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने गिरफ्तार बदमाश से हजारों की नकदी, एक अवैध असलाह समेत दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

आगरा पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जिले भर में लूटपाट, चोरी, डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों और इनामिया अपराधियों को पकड़ने में पुलिस टीम जुटी हुई है. इसी के अंतर्गत खेरागढ़ पुलिस और सर्विलांस टीम रात्रि गश्त, चेकिंग अभियान में संयुक्त रूप से लगी हुई थी. इसी दौरान सोमवार की अल सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि खेरागढ़ थाने में दर्ज मुकदमों में वांछित चल रहा बदमाश दूधाधारी चौराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पहुंच गई. भारी पुलिस बल को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम 22 वर्षीय कोमल पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी चुरयारी, थाना फतेहपुर सीकरी, आगरा बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने कुल 7800 रुपए की नकदी बरामद की. साथ ही उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसएसआई विमल कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी सचिन, हैड कांस्टेबल आशीष तिवारी, उदय प्रताप, सर्विलांस टीम से हैड कांस्टेबल देवेंद्र, पुष्पेंद्र सिंह, विपिन तोमर, रोहित कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः High court: मथुरा की अदालत में ही होगी श्री कृष्ण जन्म भूमि मामले की सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.