आगराः जनपद के पिनाहट कस्बा पूरनपुरा मोहल्ला स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र की पिटाई से गुस्साए चाचा ने अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल मैनेजर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बचाने आए पुत्र एवं अन्य छात्र के साथ भी जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
कस्बा पिनाहट के मोहल्ला पूरनपुरा स्थित शांति निकेतन सीनियर स्कूल मे गांव अर्जुनपुरा निवासी आलोक कक्षा 9 का छात्र है. 3 दिन पहले छात्र आलोक ने स्कूल में लगे विद्युत बोर्ड को तोड़ दिया था. इस पर स्कूल मैनेजर रणवीर भदौरिया ने छात्र को थप्पड़ मारकर डांट दिया और आगे से हरकत नहीं करने की चेतावनी दी. इससे छात्र के कान में अचानक चोट आ गई. इस पर मैनेजर द्वारा छात्र का इलाज कराया गया था.
यह भी पढ़ें- जयपुर से बरेली जा रही सवारी बस हाथरस में पलटी, एक यात्री की मौत और 10 से अधिक घायल
आरोप है कि मंगलवार की शाम छात्र आलोक का चाचा रामकुमार जो कि बीएसएफ का जवान है. वह दो अन्य साथियों के साथ स्कूल पहुंचा. यहां कस्कूल मैनेजर से उनकी नोक झोंक हो गई. आक्रोशित छात्र के चाचा ने अपने साथियों के साथ स्कूल मैनेजर पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. प्रबंधक को पिटता देख उसका बेटा आनंद (20) व एक छात्र अमरीश (21) उसे बचाने आए तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
इससे दोनों तरफ से जमकर झगड़ा हुआ जिसमें प्रबंधक रणवीर भदौरिया के सिर में गंभीर चोट लगी है. उनके पुत्र आनंद और छात्र अमरीश घायल हो गए तो वहीं दूसरे पक्ष से रामकुमार और आलोक को भी चोट आई है. झगड़े और मारपीट की सूचना पर पहुंची थाना पिनाहट पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.
वहीं प्रबंधक रणवीर भदोरिया को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्र का चाचा और अन्य साथी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आए थे.थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप