ETV Bharat / state

आगरा में पिनाहट थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा

आगरा पुलिस ने पिनाहट थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं आगरा पिनाहट पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:14 PM IST

etv bharat
आगरा वारंटी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

आगरा: जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा मार्ग स्थित विप्रावली नहर पुलिया के पास से पुलिस ने कोर्ट से वारंटी हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झोरियन निवासी नरेश पुत्र कालीचरण पर 2010 में थाना पिनाहट में मामला दर्ज हुआ था. कोर्ट से समन जारी होने के बावजूद वो कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी. बुधवार को थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार और पुलिस कर्मी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. तभी पुलिस को नरेश के विप्रावली तिकोनिया के पास बाइक के साथ मौजूद होने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें- भाई की ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस टीम ने घेराबंदी की और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली. अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले. उसके पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक भी थी. नरेश के खिलाफ कई मुकदमे थाने में दर्ज हैं. थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कोर्ट से वारंटी चल रहा था.

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम किशन सिंह पुत्र देव सिंह है, जो गांव विप्रावली का रहना वाला है. वो उसके पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा मार्ग स्थित विप्रावली नहर पुलिया के पास से पुलिस ने कोर्ट से वारंटी हिस्ट्रीशीटर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव झोरियन निवासी नरेश पुत्र कालीचरण पर 2010 में थाना पिनाहट में मामला दर्ज हुआ था. कोर्ट से समन जारी होने के बावजूद वो कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी. बुधवार को थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित कुमार और पुलिस कर्मी क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. तभी पुलिस को नरेश के विप्रावली तिकोनिया के पास बाइक के साथ मौजूद होने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें- भाई की ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस टीम ने घेराबंदी की और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली. अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले. उसके पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक भी थी. नरेश के खिलाफ कई मुकदमे थाने में दर्ज हैं. थानाध्यक्ष पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कोर्ट से वारंटी चल रहा था.

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम किशन सिंह पुत्र देव सिंह है, जो गांव विप्रावली का रहना वाला है. वो उसके पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.