आगरा : दिल्ली के रामलीला मैदान में बीते दिनों जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह काे एक बताया था. इसके विराेध में मंगलवार काे शहर में हिंदूवादी संगठनाें ने प्रदर्शन किया. मुस्लिम नेता का पुतला भी फूंका. पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं ने सनातनी विरोधियों के खिलाफ लट्ठ पूजन भी किया. वहीं दूसरी ओर बजरंग दल ने वैंलेटाइन डे के विराेध में आवाज बुलंद की.
अधिवेशन में बीते रविवार को मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान के बाद देश में हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार काे भगवान टॉकीज चौराहे पर हिन्दू कल्याण महासभा के कार्यकर्ताओं ने मौलाना अरशद मदनी का पुतला फूंक कर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान हिन्दू कल्याण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी ने सनातन धर्म को लेकर जो आपत्तिजनक बयान दिया है, हिन्दू कल्याण महासभा उसकी आलाेचना करती है. कहा कि मदनी हिंदुस्तान में रहकर इस्लाम की बात कर रहे हैं. हमारे जैन धर्म को लेकर भी मौलाना अरशद मदनी ने गलत टिप्पणी की है, इसका हिन्दू कल्याण महासभा पुरजोर विरोध करती है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सनातन धर्म का अपमान नही सहेंगे. मौलाना अरशद मदनी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमने सनातनी विरोधियों के विरुद्ध लट्ठ पूजन किया है. भविष्य में सनातन धर्म के विरुद्ध जो भी सिर उठाने की कोशिश करेगा. उसका सिर कलम करने का काम हिन्दू कल्याण महासभा करेगी.
ताजनगरी में वैलेंटाइन डे के विराेध में बजरंग दल ने शाहगंज के खेरिया मोड़ चौराहे पर जमकर हंगामा काटा. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता की देन है. आज की युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे को बड़े फूहड़ता से मनाती है. हमारी भारतीय सभ्यता में वैलेंटाइन डे का कोई स्थान नहीं है. इसके चलते आज हम वैलेंटाइन डे का पुतला फूंक रहे हैं. युवाओं को चेतावनी देना चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे न मनाएं. अगर किसी सार्वजनिक स्थान या पार्क में पकड़े गए, तो सबक सिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आगरा किले के दीवान ए आम में म्यूजिक की धमक से आईं दरारें, एएसआई में खलबली