आगरा: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशवासियों से रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है. वहीं आगरा नगर निगम ने जन जागरूकता के लिए शहर भर में कोरोना बीमारी और उससे बचाव के होर्डिंग और फ्लैक्स लगा दिए हैं. इसके साथ ही नगर निगम की शहर में लगी एलईडी पर चिकित्सकों की कोरोना की पहचान, बचाव और साफ-सफाई की अपील की जा रही है, जिससे जनता सावधानी बरते और सचेत रहे और जिससे कोरोना की चेन को ब्रेक किया जा सके.
आगरा में आ चुके है कोरोना के 8 पॉजिटिव मरीज
आगरा में अब तक आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इनमें से सात उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. यहां एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव आए थे. ये सभी इटली घूम कर आए शूज कारोबारी और सगे भाइयों के परिवार के 5 सदस्य थे. इसके बाद शूज कारोबारी की फैक्ट्री मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले. इसके बाद इटली में हनीमून मनाने गई रेलवे कर्मचारी की बेटी कोरोना पॉजिटिव ताजनगरी पहुंची थी, जिसका उसका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.
फतेहपुर सीकरी सहित अन्य स्मारक बंद
आगरा में कोरोना के चलते पहले ही ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी सहित अन्य स्मारक बंद हैं. राज्य सरकार की ओर से मॉल, सिनेमा हॉल बंद करने के निर्देश दिए. कोरोना की दहशत कम नहीं हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से भी तमाम प्रयास जागरूकता को लेकर किए जा रहे हैं
नगर निगम साफ सफाई के साथ ही सेनेटाइज करने का काम भी कर रहा है. शहर में लगाई गई एलईडी पर भी उस क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक का इंटरव्यू चल रहा है, जिसमें चिकित्सक की ओर से जनता को कोरोना महामारी के बारे में बताने के साथ ही बचाव और सावधानी की अपील कर रहे हैं.
नवीन जैन, महापौर