आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को यादगार बनाने के लिए ताजनगरी को चमकाया जा रहा है. नगर निगम ने आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं को पकड़ने की शुरुआत कर दी है. आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट और ताजमहल परिसर में भी कुत्तों को नगर निगम की टीम पकड़ रही है. इसके साथ ही पूर्वी गेट नाले को महकाने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
सीएम योगी ने अपने दौरे में नाले से उठ रही बदबू पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद ही नगर निगम की ओर से नाले की बैरिकेडिंग कर चमेली के फूलों की लड़ी और सेंट के बर्तन रख दिए गए हैं. इसके साथ ही नाले को महकाने के लिए केमिकल भी मंगाया गया है, जो नाले में डाला जाएगा, जिससे नाले से 72 घंटे तक खुशबू आएगी.
18 फरवरी को सीएम योगी आगरा आए थे. उन्होंने आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट और ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. अपने निरीक्षण में सीएम योगी ने आपत्ति जताई थी कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर स्थित नाले की बदबू कम की जाए. नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव राठी ने बताया कि नगर निगम शहर की साफ-सफाई के साथ ही शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं और कुत्तों को पकड़ने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि ताजमहल पूर्वी गेट के नाले की बदबू को रोकने के लिए वहां पर फूल वाले पौधे लगाए गए हैं, जो खुशबू दें. सेंट के साथ ही नाले को महकाने के लिए उसमें विशेष केमिकल डाला जाएगा. नगर निगम की ओर से कैटल कैचर वाहन की टीमें लगातार आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के रूट पर आवारा पशुओं और कुत्तों को पकड़ने का काम कर रही हैं. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के गुजरने वाले रूट के आसपास भी आवारा कुत्तों और पशुओं को पकड़ने का काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: मोहब्बत की नगरी में ट्रंप और मोदी की दोस्ती के लिए दुआ और हवन